- लखनऊ सपा में हुई उठापटक के बीच बनारस सपा कार्यालय पर बंद रहा ताला, शक्ति प्रदर्शन के लिए शिवपाल और अखिलेश खेमा बंटा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

रविवार को समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच लखनऊ में पूरा दिन चली उठापटक के बीच बनारस में सन्नाटा छा गया। वजह शिवपाल को मुख्यमंत्री अखिलेश की ओर से मंत्री मंडल से सस्पेंड किए जाने के बाद सोमवार को होने वाले शक्ति प्रदर्शन के लिए बनारस से भी हजारों कार्यकर्ता लखनऊ को रवाना हो गए हैं। जिसके बाद बनारस में सन्नाटा छा गया। सपा के जिला कार्यालय तक पर ताला बंद रहा और पूरा दिन अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटे सपा नेता अपने-अपने नेता के समर्थन में सपाइयों को जुटाकर सोमवार को लखनऊ में होने वाले शक्ति प्रदर्शन के लिए ले जाने में जुटे रहे।

प्रधान छोड़कर सभी रवाना

अखिलेश की ओर से अपने मंत्रिमंडल से शिवपाल समेत चार मंत्रियों को बाहर निकाले जाने के बाद पार्टी आला कमान ने हर जिले से पार्टी के जिलाध्यक्ष को जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद यहां तक कि छोटे कार्यकर्ताओं को भी लखनऊ पहुंचने का आदेश दिया है। इस आदेश में सिर्फ प्रधानों को ही दूर रखा गया है। बाकी सभी को सुबह सात बजे तक पार्टी मुख्यालय पर पहुंचने का आदेश खुद मुलायम ने दिया है। इस बारे में जिलाध्यक्ष सपा सतीश फौजी ने कहा कि बनारस से हर सपा नेता लखनऊ पहुंच चुका है या फिर पहुंच रहा है।

यूथ विंग और पुरनिये बंटे

अखिलेश और शिवपाल के बीच खिंची तलवार के बीच बनारस में भी यूथ विंग और पुरनिये सपाइयों के बीच खींचतान शुरू हो गई है। यूथ अखिलेश को सपोर्ट करते हुए गाडि़यों में भरकर लखनऊ रवाना हुआ है जबकि पुरनिये भी एक साथ लखनऊ निकल चुके हैं।