सैंमसंग गैलेक्सी J5
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन Galaxy J5 (2016) और Galaxy J7 (2016) को चीन के बाद आज भारत में भी लॉन्च कर दिया है। 13,990 रुपये की किमत वाले गैलेक्सी J5(2016) में कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 5.2 इंच की एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया। इसमें 3100 mAh की बैटरी दी गई है। इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और 13 MP का बैक कैमरा। इन दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी है। कनेक्टिविटी के मामले में जे5 4 जी LTE bands,NFC, वाई-फाई और ब्लूटूथ वी4.1 को सपोर्ट करता है।

स्पेसिफिकेशन :-

ModelSamsung Galaxy J5(2016)
Sim
Display5.2 HD AMOLED 
MemoryRAM 2 GB  Internal 16 GB
ConnectivityBluetooth 4.1, wi-fi,USB, 4g LTE, NFC,GPRS and GPS
CameraFront-5  Rear- 13
OSAndroid 6.0 Marshmallow
CPUquadcore qualcomm snapdragon 410 processor
GPU
Battery3100 mAh
PriceRs. 13,990

सैंमसंग गैलेक्सी J7
15,990 रुपये में मिलने वाले इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए है। इस स्मार्टफोन में जे5 के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स है। इसमें कंपनी ने 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है साथ ही 1.6 गीगाहटर्स का Exynos प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसकी बैटरी भी काफी दमदार है। इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है जो जे5 में दी गई बैटरी से थोड़ी ज्यादा है। कैमरे की बात करे तो इसका कैमरा भी जे5 की तरह ही है। इसमें भी 5 MP का एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा और 13 MP का एलईडी फ्लैश के साथ बैक कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स बेहतरीन है और इसका दाम भी बजट के अंदर है।

स्पेसिफिकेशन :-

ModelSamsung Galaxy J7(2016)
Sim
Display5.5 HD AMOLED 
MemoryRAM 2 GB  Internal 16 GB
ConnectivityBluetooth 4.1, wi-fi,USB, 4g LTE, NFC, GPRS and GPS
CameraFront-5  Rear- 13
OSAndroid 6.0 Marshmallow
CPU1.6 GHz Exynos processor
GPU
Battery3300 mAh
PriceRs. 15,990

 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk