मार्टिना-सानिया ने 51 मिनट में जीता मुकाबला
महिला डबल्स की टॉप खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस मेड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में वानिया किंग और अला कुड्रयावेत्सेवा की जोड़ी को 6-2, 6-0 से मात दी। क्ले कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने महज 51 मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।  इस जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल खेला।

विपक्ष पर हावी है सानिया-मार्टिना की जोड़ी

सानिया और हिंगिस की जोड़ी साल के अपने पांचवें खिताब के लिए शनिवार को कैरोलिन गार्शिया और क्रिस्टिना म्लाडेनोविक की जोड़ी से पड़ेगी। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इस साल सिडनी, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलियन और सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के खिताब अपने नाम किए हैं। गार्शिया और म्लाडेनोविक की जोड़ी ने इकाटेरिना माकारोवा और इलेना वेसनिना की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। सानिया और हिंगिस की जोड़ी शुरू से ही अपने विपक्षी पर हावी थी।

 

Sports News inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk