दो पालियों में होगा आयोजन, 29 अप्रैल तक होंगी संचालित

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वार्षिक लिखित परीक्षाओं का आगाज मंगलवार से हो रहा है। इसमें पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष, उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष, प्रथमा तृतीय वर्ष, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शामिल हैं। जिले में परीक्षाओं का आयोजन 29 अप्रैल तक किया जाएगा। संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किया गया है।

11 केन्द्रों पर होंगी परीक्षाएं

संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इसमें दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष, उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय पाली की परीक्षाओं में प्रथमा तृतीय वर्ष, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शामिल है।

ये बनाए गए हैं केंद्र

जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कालेज, केएन काटजू इंटर कालेज, कर्नलगंज इंटर कालेज, शेरवानी इंटर कालेज मुकुन्दपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सहसों, महर्षि कृष्ण इंटर कालेज हंडिया, राधा रमण बालिका इंटर कालेज नैनी, बद्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज मेजा रोड, सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरी, कोरांव, गोस्वामी तुलसीदास इंटर कालेज कोरांव और शिवाजी इंटर कालेज पटेल नगर शामिल है। परीक्षा में जिले में कुल 3 हजार 6 सौ 79 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।