-शुरू हो गई है टिकट की बुकिंग, टू टीयर के तीन और एसी थ्री टीयर के आठ डिब्बे लगेंगे

-जमशेदपुर में भी है ट्रेन का ठहराव, पैसेंजर्स को होगा फायदा

CHAKRADHARPUR: जी हां, रेलवे पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी है। पैसेंजर्स की काफी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरगाछी-पुणे-संतरागाछी एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन क् जुलाई से ख्8 अगस्त तक चलेगी।

संतरागाछी से म्.फ्0 बजे शाम को खुलेगी

ट्रेन नंबर 0ख्8ख्ख् अप संतरागाछी से पुणे जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से प्रत्येक शनिवार की शाम 0म्:फ्0 बजे खुलेगी और यह ट्रेन पुणे सोमवार की सुबह 0ख्:ब्भ् बजे पहुंचेगी। वहीं 0ख्8ख्क् डाउन पुणे-संतरागाछी एसी स्पेशल ट्रेन पुणे से प्रत्येक सोमवार की सुबह क्0:फ्0 बजे खुलेगी और संतरागाछी दूसरे दिन शाम 0म्:क्भ् बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में टू टीयर के तीन डिब्बे एवं एसी थ्री टीयर के आठ डिब्बे लगेंगे। रेलवे ने इस ट्रेन की बु¨कग करना आरंभ कर दिया है।

यहां रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन को संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग,नागपुर, भुसावल, कल्याण, पनवेल, पुणे स्टेशनों में ठहराव दिया गया है।