धूमनगंज पुलिस ने दो सट्टेबाजों को 88 हजार नगद और सात मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

ALLAHABAD: धूमनगंज पुलिस ने क्षेत्र से आईपीएल मैच पर सट्टा चलवा रहे दो खिलाडि़यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आईपीएल शुरू होने के पहले दिन से यह धंधा चला रहे हैं। मैच की हर गेंद इनका टारगेट होती है। कैच, आउट होने, चौका-छक्का जड़ने तक पर अलग-अलग बोली लगती थी। एसएसपी शलभ माथुर ने इस खेल का खुलासा करने के लिए स्पेशली सहायक पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को लगाया था। टीम ने गिरोह के सदस्यों को मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर मैच समाप्त होने के बाद थाना क्षेत्र स्थित कोहली ढाबा से दबोच लिया।

एक साल से चला रहे थे धंधा

पुलिस लाइन में इसका खुलासा करते हुए बुधवार को एसपी सिटी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया किपकड़े गए विरेन्द्र कुमार यादव व विकाश यादव दोनों धूमनगंज एरिया के रहने वाले हैं। मूलत: दोनों जौनपुर के मडियाहूं के रहने वाले हैं। दोनों काफी समय से सट्टे के बिजनेस में लगे हुए हैं। ये लोग चोरी छुपे धूमनगंज एरिया में एक साल से सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। इनके बारे में काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी। इनके पास से 88, 500 नगद, सात मोबाइल फोन, सट्टा पर्चा, बहीखाता, पेंसिल व एक टीवी बरामद हुई है। इनके साथ धंधे में लिप्त जयंतीपुर निवासी अतिश उर्फ संजय चौहान, ऋषि त्रिपाठी निवासी कंधईपुर, अश्वनी कुमार निवासी मुंडेरा की जानकारी मिली है इन लोगों के बारे में जांच कराई जा रही है। एसपी सिटी ने गिरफ्तार करने वाली टीम इंस्पेक्टर अरूण त्यागी, रोहित कुमार, जितेन्द्र पाल, रवि सेन सिंह, पवन सिंह, दीपक कुमार को बधाई दी।