सऊदी अरब में खुलेगा सिनेमाघर

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 35 साल बाद 18 अप्रैल को फिर सिनेमाघर शुरू किये जाने का ऐलान किया गया है। वहां सिनेमाघर खोलने का पहला लाइसेंस एएमसी एंटरटेन्मेंट को दिया गया है। उम्मीद है कि यह अमेरिकी कंपनी अगले पांच वर्षों में सऊदी अरब के 15 शहरों में 40 से अधिक सिनेमाघर शुरू करने में कामयाब होगी। बता दें कि पिछले साल देश के विकास को ध्यान में रखते हुए सिनेमा पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया था।

सिनामाघर खोलने का फैसला

साल 2017 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की नेतृत्व वाली सरकार ने सिनेमाघरों से पाबंदी हटाते हुए कहा था कि वह तुरंत ही सिनेमाघरों को लाइसेंस देना शुरू करेगी। इसके बाद सऊदी अरब के संस्कृति और सूचना मंत्री अव्वाद अल अव्वाद ने कहा था कि 'इस कदम से देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे विविधता भी आएगी।'

इस समय में बंद कर दिया गया था सिनेमाघर

गौरतलब है कि 1970 के दशक में सऊदी में कुछ सिनेमाघर थे, लेकिन उस वक्त इस्लामी कट्टरपंथियों के दबाव में पूरे देश में सिनेमा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कट्टरपंथी सिनेमा को सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के लिए खतरा मानते थे और इसी आधार पर उन्होंने वहां के सिनेमाघरों पर पाबंदी लगा दी।

यह फिल्म होगी प्रदर्शित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी में सबसे पहले 'ब्लैक पैंथर' फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से देश में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में कई अहम और उदारवादी कदम उठाए गए हैं। इसमें महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति देना और उन्हें खेल के मैदानों में प्रवेश आदि शामिल हैं। इन सभी कदमों को उनके सामाजिक सुधारों का हिस्सा माना जा रहा है।

International News inextlive from World News Desk