5वीं तक के बच्चों का स्कूल अब साढ़े नौ बजे से

कड़ाके की सर्दी के चलते राजधानी के सभी स्कूल्स के टाइम बदले

- जूनियर हाईस्कूल तक की क्लास सुबह नौ बजे से

- डीएम के आदेश पर बीएसए ने जारी किया ऑर्डर

LUCKNOW :

बढ़ती शीतलहर को देखते हुए राजधानी के स्कूल्स के संचालन का समय बदल दिया गया है। डीएम सत्येंद्र सिंह के निर्देश पर बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए। बीएसए ने बताया कि सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के नर्सरी से क्लास पांच तक के प्राइमरी स्कूल सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे। जबकि अपर प्राइमरी स्कूल सुबह 9 बजे से अग्रिम आदेशों तक संचालित किए जाएंगे। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने जोन में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।