ब्रिटेन में बच्चे सुई वाली घड़ी पर नहीं देख पाते टाइम

यह चौंकाने वाली ब्रिटेन से आ रही है कि यहां के तमाम स्कूल अपने एग्जाम रूम्स से एनालॉग घडि़यां हटा रहे हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि यहां के टीनऐजर्स बच्चे घड़ी की सुई से सुई मिलाकर टाइम भी नहीं बता पाते। जब एग्जाम के दौरान तमाम बच्चों ने शिकायत की, कि वो एनालॉग घड़ी देखकर टाइम नहीं जान पा रहे हैं और उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि एग्जाम टाइम खत्म होने में कितना समय बाकी है। ऐसी शिकायतें सिर्फ एक या दो स्कूलों में नहीं बल्कि यूके के तमाम स्कूलों में सुनने को मिल रही हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि टीचर्स और स्कूलों को अपने यहां के टीनऐजर्स बच्चों की इस कमी पर शर्मिंदगी महसूस हुई।

सुई वाली घड़ी देखने की ट्रेनिंग देने की बजाय क्लास रूम्स में लगा रहे हैं डिजिटल क्लॉक

अगर भारत में ऐसा होता, तो शायद टीचर्स और स्कूल अपने यहां के बच्चों को घड़ी देखकर टाइम समझने की ट्रेनिंग देते, लेकिन ब्रिटेन के स्कूलों ने सबसे आसान तरीका निकालते हुए अपने यहां के क्लासरूम्स से एनालॉग घडि़यां हटाकर डिजिटल घडि़यां लगाना शुरु कर दिया है। ताकि स्टूडेंट्स अब शिकायत न करें कि वो टाइम नहीं जान पा रहे हैं।

गजब! युवाओं को घड़ी देखना भी नहीं आता,तभी तो इस देश में क्‍लासरूम से हटाई जा रही हैं सुई वाली घडि़यां


डिजिटल लाइफस्टाइल के कारण हुआ है ऐसा हाल

यूके में एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर (एएससीएल) के अधिकारी मैल्कम ट्रोब का कहना है कि आज के युवा लोग तेजी से घड़ी को पढ़ने और समझने में असमर्थ हैं। वो कहते हैं कि अपने कंप्यूटर से लेकर टीवी और मोबाइल फोन हर जगह यंगस्टर्स डिजिटल क्लॉक ही देख और समझ रहे हैं। इसी बात का नतीजा है कि उन्हें एनालॉग घड़ी का मैकेनिज्म समझने में तकलीफ हो रही है, नतीजा वो इन घडि़यों पर टाइम पर भी नहीं देख पाते।

ब्रिटेन में स्कूल वाले घडि़यों से परेशान तो यूनीवर्सिटी वाले स्टूडेंट्स की खराब हैंडराइटिंग से दुखी

एक तरफ ब्रिटेन में तमाम स्कूल सुई वाली घडि़यां हटा रहे हैं, तो दूसरी ओर यहां की कई फेमस यूनीवर्सिटीज अपने स्कॉलर्स की गंदी हैंडराइटिंग से दुखी हैं। हर वक्त मोबाइल और लैपटॉप पर टाइपिंग करने वाले यहां के स्टूडेंट्स जब मेन एग्जाम में कॉपियां में आंसर लिखते हैं तो उन कॉपियों को चेक करने में प्रोफेसर्स के पसीने छूट रहे हैं।

गजब! युवाओं को घड़ी देखना भी नहीं आता,तभी तो इस देश में क्‍लासरूम से हटाई जा रही हैं सुई वाली घडि़यां

अब एग्जाम में हाथों से लिखने की बजाय लैपटॉप पर एग्जाम लेने की हो रही है तैयारी

खराब हैंडराइटिंग के चलते ब्रिटेन के कई विश्वद्विद्यालयों में स्टूडेंट्स और टीचर्स की जोरदार मांग के बाद अब इस बात की तैयारी हो रही है कि एग्जाम में कॉपी पर पेन से लिखने की अनिवार्यता खत्म की जाए। ताकि अब स्टूडेंट्स अपने लैपटॉप पर टाइपिंग करके भी एग्जाम दे सकें।

इनपुट: newshub.co.nz

यह भी पढ़ें:

घर से बिछड़ी 3 साल की मासूम की जान बचाने को यह कुत्ता रात भर बारिश के बीच देता रहा पहरा!

गजब... जिस लॉटरी टिकट को भूल चुका था ये आदमी, उसी ने जिताया 26 करोड़ का ईनाम!

500 सैटेलाइट धरती के हर कोने का लाइव HD वीडियो दिखाएंगे आपको! बिल गेट्स का ये प्रोजेक्ट है कमाल

International News inextlive from World News Desk