डीआईओएस से मिलकर दर्ज कराया करायी आपत्ति

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को डीआईओएस से मिलकर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के स्टॉफ रूम में सीसीटीवी कैमरा लगने का विरोध किया। कहा कि शिक्षकों के साथ कैदियों जैसा बर्ताव नहीं होना चाहिए। संघ के सदस्य डॉ। शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह शिक्षकों की मर्यादा और सम्मान के विपरीत है।

प्राइवेसी पर हमला क्यों है जरूरी

उन्होंने कहा कि स्टॉफ रूम में अध्यापक लंच साथ करते हैं। स्कूलों में महिला टीचर्स भी हैं। सीसीटीवी कैमरा लगाकर महिला टीचर्स की निगरानी अनुचित है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। टीचर्स की बात सुनने के बाद डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने कहा कि महिला विद्यालयों में स्टॉफ रूम में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगने चाहिए। ऐसे विद्यालय जहां पर पुरुष शिक्षकों के साथ ही महिला शिक्षिकाएं भी हो, वहां भी स्टॉफ रूम में कैमरा नहीं लगेगा। क्लास रूम में कैमरा लगाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में अजय कुमार सिंह, इंद्रदेव पाण्डेय, राम अवतार गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, आशीष, रमेश सिंह आदि शामिल रहे।