सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
सीरिया के सिविल वॉर में अलेप्पो शहर का बड़ा हिस्सा विद्रोही गुटों के कब्जे में आ गया। उन्हें शहर से हटाने के लिए शुरु में सीरियन आर्मी ने और पिछले साल से रसियन बमवर्षक विमानों ने उन पर खतरनाक हमले किए। नतीजा ये हुआ अलेप्पो शहर की तबाही के साथ ही यहां हजारों निर्दोष लोग भी मारे गए। अलेप्पो शहर की मशहूर उमयाद मस्िजद का ये नजारा बता रहा है कि अक्टूबर 2010 में ये जितनी शानदार और भव्य दिखती थी। 17 दिसंबर की तस्वीर में ये उतनी ही ज्यादा जर्जर और तबाह दिख रही है। Image source

सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
12 मार्च 2009 को ली गई उमयाद मस्िजद की ये पहली तस्वीर को देखने के बाद कौन कह सकता है कि 13 दिसंबर 2016 की दूसरी तस्वीर उसी जगह की है। Image source

सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
सीरिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला और व्यापारिक गतिविधियों के केंद्र अलेप्पो शहर में एक से बढ़कर एक शॉपिंग सेंटर मौजूद थे। यहीं स्थित देश के सबसे बड़े साहबा शॉपिंग मॉल की 2009 में ली गई तस्वीर साल 2014 की दूसरी तस्वीर से बिल्कुल मेल नहीं खाती, लेकिन इस दर्दनाक सच को कोई भी झुठला नहीं सकता। Image source

सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
अलेप्पो के पुराने इलाके और व्यापारिक गतिविधियों के लिए मशहूर अल-जरब-शौक की 2009 की कलरफुल इमेज देखने के बाद दिसंबर 2016 की दूसरी तस्वीर में खंडहर के सिवा कुछ नहीं बचा है। Image source

जरा ये भी देखें- दुबई के प्रिंस ने खींची बुर्ज खलीफा की अद्भुत तस्वीरें

सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
अलेप्पो शहर की मशहूर उमयाद मस्िजद की एक और तस्वीर साफ साफ दिखाती है कि गृह युद्ध कैसे एक देश और शहर को तबाह और बरबाद कर सकता है। Image source

सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
अलेप्पो शहर का प्राचीन और ऐतिहासिक किला साल 2010 में इतनी खूबसूरत और भव्य लगता था कि उसे देखने के लिए देश विदेश से आए सैलानी वहां पहुंचते थे। आज उसका हाल इतना बुरा हो चुका है कि वहां जाने की छोडिए, अब तस्वीर में भी इस भव्य किले को कोई देखना नहीं चाहेगा। Image source


जरा ये भी पढ़ें- 10 अनसुलझे रहस्य जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा पाया

 

सीरिया का वर्ल्‍ड हेरीटेज अलेप्पो शहर - जन्‍नत से हुआ खंडहर,देखें कल और आज
हाल ही सीरियन आर्मी और विद्रोही गुटों के बीच सीजफायर घोषित हुआ है। उसके बाद लाखों की संख्या में लोग शहर से पलायन कर रहे हैं। खूबसूरत से बदहाल होने तक का अलेप्पो शहर का दूसरा सफर देखने के लिए ऊपर तस्वीर पर क्िलक कीजिए।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk