-सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के बड़े खेल का किया पर्दाफाश

-फैक्ट्री में छापा मार 19 मीट्रिक टन कैल्सियम कार्बाइड पकड़ा

VARANASI

फर्जी बहती की आड़ में टैक्स चोरी के खेल का सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने पर्दाफाश किया है। डिपार्टमेंट के अफसरों ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर करीब क्9 मीट्रिक टन कैल्सियम कार्बाइड पकड़ा है। पकड़े गए माल को भूटान से केरल ले जाया जाना था लेकिन बहती (पारगमन पत्र) की आड़ में माल यही अनलोड कर टैक्स चोरी की जा रही थी। वाराणसी जोन के ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) वीके शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि चंदौली की एक फैक्ट्री में कैल्सियम कार्बाइड का खेप उतारा जा रहा था। जबकि इसे भूटान से केरल ले जाया जाना था। व्यापारी टैक्स बचाने के लिए फर्जी बहती बनवा कर माल यहां अनलोड कर दिया।

फर्जी बहती की आड़ में चोरी

इंफॉरमेशन पर प्रवर्तन दल की टीम फैक्ट्री पहुंची तो फैक्ट्री का गेट खोलने से कर्मचारियों ने मना कर दिया। अधिकारियों ने फैक्ट्री सीज करने की धमकी दी तो दरवाजा खुला। अंदर एक ट्रक पर से ड्रम उतारे जा रहे थे। अधिकारियों ने जब पूछा कि ड्रम में क्या है? तो कर्मचारियों ने बरगलाना चाहा, लेकिन अधिकारियों ने ड्रम को खुलवा कर देखा तो उसमें कैल्सियम कार्बाइड भरा हुआ था। ट्रक पर क्90 ड्रम थे। फैक्ट्री मैनेजर से कैल्सियम कार्बाइड से संबंधित कागजात मांगे गए तो उसने बहती उपलब्ध कराई, जिस पर माल को भूटान से केरल ले जाना दर्शाया गया था।

संचालक को दी गई नोटिस

बरामद क्9 मीट्रिक टन कैल्सियम कार्बाइड की कीमत आठ लाख रुपये बताई गई है। संबंधित व्यापारी से फ्.ख्0 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। फैक्ट्री की जांच में ख्क् मीट्रिक टन कैल्सियम कार्बाइड और मिला जिसे सीज कर दिया गया। जांच के दौरान खरीद-बिक्री समेत अन्य अभिलेख को जब्त कर लिया गया। फैक्ट्री संचालक को नोटिस दे दी गई है।