लखनऊ की इति अग्रवाल बनीं आल इंडिया टॉपर

पूरे देश में 74.88 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ फ‌र्स्ट प्लेस पर

आईसीएआई ने जारी किए सीए फाइनल और सीपीटी के रिजल्ट

ALLAHABAD/LUCKNOW (17 Jan): लखनऊ की इति अग्रवाल ने मंगलवार को जारी सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट में 74.88 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ पूरे देश में टॉप किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए फाइनल और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें इलाहाबाद के भी चार छात्राएं और तीन छात्र सफल घोषित हुए हैं।

सात इलाहाबादियों को सफलता

इलाहाबाद से पंखुड़ी अग्रवाल, बाल जी अग्रवाल, अर्निमा अग्रवाल, नेदा नसीम, सुमित कुमार, आयुष गुप्ता एवं सुशील कुमार शुक्ला को सफलता मिली है। तुल्सियानी प्लाजा स्थित सीए इलाहाबाद ब्रांच के ट्रेजरार सीए गौरव अग्रवाल ने बताया कि सीए फ‌र्स्ट लेवल एग्जाम सीपीटी का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है।

800 में 599 मा‌र्क्स

लखनऊ की इति ने दोनों ग्रुप में 800 में से 599 मा‌र्क्स हासिल किये। इति को फ‌र्स्ट ग्रुप में 266 और सेकेंड ग्रुप में 333 मा‌र्क्स मिले हैं। साल 2011 में आईएससी एग्जाम में भी इति ने 98.75 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ ऑल इंडिया लेवल पर फ‌र्स्ट प्लेस हासिल की थी। उन्हें मैथ्स में पूरे 100 नंबर प्राप्त हुए थे। ला-मार्टिनियर ग‌र्ल्स में पढ़ चुकी इति ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की है।

ओवरऑल 6.48 प्रतिशत सफल

सीए के फाइनल एग्जाम में पूरे देश से 110864 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें ओवर ऑल 6.49 प्रतिशत कैंडीडेट्स को सफलता मिली है। फ‌र्स्ट ग्रुप में 7.14 प्रतिशत रिजल्ट रहा तो सेकेंड ग्रुप में 12.32 प्रतिशत रिजल्ट रहा.दोनों गु्रप का एग्जाम देने वाले कैंडीडेट्स की संख्या 11.57 प्रतिशत रही। चेयरमैन सीए हेमंत कुमार ने बताया कि इस बार राजधानी में करीब 1200 कैंडीडेट्स ने सीपीटी की परीक्षा दी थी। जिसमें से 300 कैंडीडेंट्स ने सीपीटी में सफलता हासिल की। इसमें, 57 कैंडीडेट्स डिट्टेशन के साथ सफल रहे हैं।