शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
1. ऑटो जर्नलिस्ट :
आपको ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इंट्रेस्ट है तो आप एक अच्छे ऑटो जर्नलिस्ट बन सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त कोर्स या डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। बस गाडियों के बारे में अच्छी-खासी समझ होनी चाहिए। जिससे आप नई गाड़ियो का रिव्यू कर सकते हैं। आप किसी मीडिया हाउस पर बतौर ऑटो जर्नलिस्ट काम कर सकते हैं, या फिर फ्रीलांसर बन सकते हैं।

शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
2. टेस्ट ड्राइवर :
कार चलाने का शौक रखते हैं तो आपके लिए टेस्ट ड्राइवर बनने का ऑप्शन है। ज्यादातर सभी ऑटो कंपनियां अपने प्लांट में टेस्ट ड्राइवर रखती हैं। जब कोई नई गाड़ी बनकर तैयार होती है तो टेस्ट ड्राइवर उसकी टेस्टिंग करते हैं। याद रखें यह स्टंटमैन की जॉब नहीं है। आपको सिर्फ गाड़ी चलाकर उसकी परफार्मेंस को परखना होता है।

शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
3. रेस सेफ्टी ड्राइवर :

कारों की रेस के बारे में आपने जरूर सुना होगा। दुनियाभर में कई रेस होती हैं, जिसमें काफी लंबी दूरी तय की जाती है। रेस ऑर्गेनाइजर सेफ्टी के साथ-साथ कैमरा वर्क के लिए एक्सपीरियंस्ड सेफ्टी ड्राइवर रखते हैं।

शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
4. फूड क्रिटिक्स :

नई-नई डिशेज बनाना और खाना आपका शौक है। तो आप फूड क्रिटिक्स के क्षेत्र में हाथ अजमा सकते हैं। तरह-तरह के व्यंजन चखना भी एक कला है। अगर आपको स्वाद की परख है तो खाने का रिव्यू लिख सकते हैं। मैग्जीन या चैनल में इस तरह के लोगों की काफी जरूरत होती है।

शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
5. प्रोजेक्ट एडवाइजर :
फिल्मों और गानों का शौक ज्यादातर सभी लोगों को होता है। इस शौक को अगर आप नए तरीके से देखें तो बेहतर करियर बना सकते हैं। किसी भी शो, मूवी या सीरियल के लिए प्रोजेक्ट एडवाइजर की जरूरत पड़ती है। प्रोजेक्ट एडवाइजर का काम होता है कि वह सीरियल या फिल्म निर्माता को किसी भी प्रोजेक्ट पर अच्छी सलाह दे सके।

शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
6. फिल्म समीक्षक :
फिल्म समीक्षा एक बड़ा प्रोफेशन बन चुका है। आजकल कई नए फिल्म समीक्षक उभरकर सामने आए हैं। फिल्म समीक्षक बनने के लिए आपको फिल्म देखने में दिलचस्पी तो होनी चाहिए। साथ ही फिल्मों के इतिहास और एक्टिंग से जुड़े सभी पहलुओं पर ज्ञान होना चाहिए। फिल्म रिव्यू ऐसा हो ताकि लोग पढ़कर फिल्म के अच्छे या खराब होने का अनुमान लगा सके।

शौक को अपना करियर बनाइए और लाखों कमाइए
7. कमेंटेटर :

हर खेल में कमेंटेटर उतना ही अहम है जितना खिलाड़ी। अगर आपके पास आवाज है, खेल की भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाने में माहिर हैं तो कमेंट्री में हाथ अजमा सकते हैं। कमेंटेटर का प्रोफेशन काफी अच्छा माना जाता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk