जमकर पीटा और शर्ट भी फाड़ दी
ओपन बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद इकॉनमी क्लास में बिठाए जाने से नाराज शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय अधिकारी को अपने सैंडल से जमकर पीटा और उसकी शर्ट भी फाड़ दी। इसके बाद एयर इंडिया ने सांसद के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित कर दी। इस घटना के बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने कहा अपने कर्मचारियों से कहा कि अगर यात्रा के दौरान कोई भी यात्री दुर्व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी मुझे दें।

कर्मचारी को विमान से नीचे फेंकने जा रहे थे सांसद रवींद्र गायकवाड़,वीडियो वायरल
वीडियो सामने आ गया है
अब इस घटना का पूरा वीडियो सामने आ गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रवींद्र किस तरह बद्तमीजी कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुणे से आई एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ-852 सुबह करीब 10.30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। लेकिन, महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने विमान से उतरने से इन्कार कर दिया। इस वजह से अन्य यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इसके बाद एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर शिवकुमार शिवसेना सांसद के पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन, गायकवाड़ भड़क गए और उन्होंने अपना सैंडल उतारकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

कर्मचारी को विमान से नीचे फेंकने जा रहे थे सांसद रवींद्र गायकवाड़,वीडियो वायरल
माफी मांगने को भी नहीं तैयार
गायकवाड़ ने बताया, 'उसने कहा कि यह सांसद कौन है और कहा कि वह मोदी से शिकायत करेगा। इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा। मैंने अपने सैंडल से उसे 25 बार मारा। मैं शिवसेना का सदस्य हूं, भाजपा का नहीं जो इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त कर लूंगा। मैं माफी भी नहीं मांगूंगा।'

 

National News inextlive from India News Desk