'पीकू' में भी दिखेगा अंतर
फिल्म 'कुछ-कुछ लोचा है' में राम कपूर और सनी लियोनी की जोड़ी इसका पहला और बड़ा उदाहरण हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी बॉलीवुड स्क्रीन की एक अलग ही जोड़ी सी दिखाई दी. इनके बाद अब ये देखना भी काफी इंट्रेस्टिंग होगा. इरफान अब तक अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के ढेरों उदाहरण दे चुके हैं. इससे उनके दर्शकों को भी उनकी वाहवाही के अब तक बहुत सारे कारण मिल चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के पास कुछ ही समय पहले का बेहतरीन बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड है. इन दोनों के कॅरियर के बीच 19 साल का फर्क है. खैर, चलिए अब इनकी ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री फिल्म 'पीकू' में तो दिखाई देगी ही.

'हाई-वे' भी है दर्ज
ऐसी जोड़ियों के बीच फिल्म 'हाईवे' भी करीब-करीब ऊपर ही नजर आती है. बॉलीवुड में एक्टर रणदीप हुड्डा अब तक करीब-करीब अपनी पहचान बना चुके हैं. वहीं आलिया भट्ट ने अब अपने कॅरियर को बनाने की शुरुआत की है. लीजिए, अब तो समझ गए न आप फिल्म में इस अजीब जोड़ी की खासियत के बारे में. सोनम कपूर भी इन उटपटांग जोड़ों से दूर नहीं हैं. वह भी ऐसे अजब-गजब जोड़ों का शिकार हुईं. कभी अभय देओल, धनुष और फरहान अख्तर जैसे एक्टर्स के साथ काम करने के बाद अब वह फिल्म 'डॉली की डोली' में एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आई हैं. बताते चलें कि राजकुमार यूं तो नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर हैं. अब तक कई गंभीर चरित्र निभाने के बाद फाइनली उनको मौका मिला फिल्म 'डॉली की डोली' में मजाकिया किरदार निभाने का, तो कैसा लगा आपको चुलबुली और बेहद मजाकिया सोनम को हमेशा गंभीर चरित्रों में नजर आने वाले राजकुमार के साथ देखकर.

ये हैं बॉलीवुड फ‍िल्‍मों की कुछ असामान्‍य सी जोड़‍ियां

नवाजुद्दीन सिद्दकी और बिपाशा बासु भी हैं इसी क्रम में
फिल्म 'आत्मा' में नवाजुद्दीन सिद्दकी और बिपाशा बासु की जोड़ी भी कुछ इसी क्रम में नजर आती है. रणवीर कपूर और कोंकणा सेन की जोड़ी को फिल्म 'Wake Up Sid' में देखें तो यहां भी कुछ अजीब सी जोड़ी का अहसास होगा. फिल्म 'श्री फरहाद की तो निकली पड़ी' में बमन इरानी और फराह खान की जोड़ी  के बारे में आपका क्या कहना है. हालांकि दोनों ने फिल्म में अच्छी कॉमेडी दी है, लेकिन दोनों की जोड़ी फिर भी दर्शकों को थोड़ी अजब-गजब लगी. दुबले-पतले आयुष्मान खुराना को जब ठीक-ठाक वजन वाली एक्ट्रेस के साथ आपने देखा, तो कैसा लगा आपको. फिल्म 'दम लगा के हईशा' में उन्होंने मोटी भूमि पेंडनेकर के साथ काम किया. यहां आपको बता दें कि दोनों की जोड़ी के लिए खास बात यह है कि स्क्रिप्ट की डिमांड पर ही उन्हें उनके खास बॉडी शेप के साथ ढूंढा गया था.   

जब अनुष्का आईं नील भूपालम के साथ
अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'NH10' में अनुष्का शर्मा ने नील भूपालम (टीवी सीरीज '24' से प्रचलित हुए) को बतौर एक्टर साइन किया था. अनुष्का ने नील के साथ फिल्म बना तो ली, लेकिन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत ज्यादा प्रभावित न कर सकी. विद्या बालन की पकड़ अब महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों पर अच्छी हो गई है. वहीं अपने कॅरियर में इस तरह की कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद जब विद्या एक्टर अली फैज़ल के साथ ऑन स्क्रीन नजर आईं, तो ज्यादातर दर्शक उसे हजम न कर सके. फिल्म 'दिल बोल हड़िप्पा' में शाहिद और रानी मुखर्जी के बारे में आपकी क्या राय है. है न दोनों की जोड़ी कुछ अजब, तो कुछ गजब भी. इनसे थोड़ा और आगे बढ़ते हैं तो मिलती हैं कंगना रानोट फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में एक्टर वीर दास के साथ. इनकी जोड़ी भी दर्शकों से कुछ खास हजम न हो सकी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk