भारत में हर साल क्रिकेट टीमों की सैलरी का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होता है। इस साल भी 2016 -17 के लिए ग्रेड A, B और C लेवल क्रिकेटर्स की सैलरी रिन्यू की गई है। जिसके हिसाब से इंडियन मेन्स टीम की सैलरी लगभग दोगुनी हो चुकी है, तो दूसरी ओर देश का नाम रौशन कर रही महिला टीम की सैलरी रिन्यू नहीं हुई है। हालत यह है कि जहां एक ओर मेन्स टीम के कप्तान विराट कोहली को BCCI से सालाना 2 करोड़ सैलरी मिलती है, तो वहीं वीमेन टीम कैप्टन मिताली राज को साल में सिर्फ 15 लाख रुपए मिलते हैं। यानि कि विराट को मिताली से करीब 13 गुना ज्यादा सैलरी मिलती है।

विराट की सैलरी के आगे मिताली राज की सैलरी न के बराबर,मेन्‍स और वीमेन टीम की कमाई का अंतर कर देगा हैरान

पता था 170 चेज नहीं कर पाएगा पाकिस्तान : मिताली राज

मेन्स और वीमेन टीम की सैलरी में है जमीन आसमान का अंतर
इंडिया में मेन्स क्रिकेट टीम की सैलरी 3 ग्रेड में बंटी हुई है। नए बढ़े हुए स्केल पर ग्रेड A क्रिकेटर्स को मिलते हैं सालाना 2 करोड़ सैलरी, जबकि ग्रेड बी क्रिकेटर्स को 1 करोड़ तो ग्रेड सी खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख रुपए मिलते हैं।
दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ 2 सैलरी स्केल हैं A और B। पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक A ग्रेड महिला खिलाड़ियों को सालाना सिर्फ 15 लाख रुपए मिलते हैं, जबकि ग्रेड B खिलाड़ियों को 10 लाख सालाना सैलरी मिलती है। इस आंकड़े को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि भारत में मेन्स और वीमेन टीमों के बीच सैलरी का अंतर 8 से 10 गुना है।

विराट की सैलरी के आगे मिताली राज की सैलरी न के बराबर,मेन्‍स और वीमेन टीम की कमाई का अंतर कर देगा हैरान

जानें फील्ड पर इन क्रिकेटरों को बुलाते हैं किस नाम से

इंडियन वीमेन टीम की रियल सैलरी
ग्रेड A की सैलरी – 15 लाख रुपए सालाना : मिताली राज, झूलन गोस्वामी, एम.डी. तिरुक्षमिनी और , हरमनप्रीत कौर

ग्रेड B की सैलरी – 10 लाख रुपए सालाना : एकता बिष्ट, पूनम यादव, स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड़, निरंजना नागराजन, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति।

इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम जिस तरह से कमाल कर रही है, उसे देखकर उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही महिला खिलाड़ियों की सैलरी भी पुरुष टीम के टक्कर की होगी।

दर्ज हुआ धोनी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk