यूट्यूब मुख्यालय पर हमला

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यूट्यूब महिला के वीडियो को दबा रहा था और उसे कमाई करने से रोक रहा था, इसलिए वह कंपनी से नफरत से करती थी। बता दें कि इरान में जन्मी उस महिला ने अपने ब्लॉग में अन्याय और बिमारी से भरी दुनिया का भी उल्लेख किया है। मंगलवार को चैनल को हटाए जाने से पहले एक अंग्रेजी भाषा में नसीम अघदम ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उसने कहा था कि "मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है, मेरे वीडियो को यूट्यूब पर फ़िल्टर किया जा रहा है।" पुलिस का मानना ​​है कि महिला यूट्यूब की नीतियों से परेशान थी। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।

किसी को मारने नहीं आई थी महिला

सैन ब्रूनो पुलिस के चीफ एड बरबरिनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'महिला यूट्यूब के मुख्यालय पर कानूनी रूप से खरीदे गए स्मिथ एंड वेसन का 9 मिमी सेमीआटोमेटिक हैंडगन लेकर किसी खास व्यक्ति को मारने नहीं आई थी, उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए जहां-तहां गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।'

पिता ने लिखवाई थी लापता होने की रिपोर्ट

सैन डिएगो और सैन ब्रूनो पुलिस के मुताबिक, महिला के पिता इस्माइल अघदम ने सोमवार को महिला के लापता होने रिपोर्ट लिखवाई थी। इस्माइल का कहना था कि दो दिनों से वो घर नहीं पहुंची थी। इसके बाद वह पुलिस को माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया स्थित गूगल ऑफिस के पास अपनी कार में सोती हुई पाई गई थी। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे लापता लोगों के डेटाबेस से हटा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पिता ने पुलिस को पहले ही बता दिया था कि वो यूट्यूब के मुख्यालय पर जा सकती है, क्योंकि वो कंपनी से बहुत नफरत करती है।

अन्याय और बिमारी से भरी दुनिया

हमले से पहले कुछ ऑनलाइन पोस्ट में, उसने फारसी भाषा में लिखा कि "मुझे लगता है कि मैं एक महान काम कर रही हूं, मैंने कभी प्यार नहीं किया है और नाही मैंने कभी शादी की है। मैं कोई शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रोग से ग्रसित नहीं हूं, लेकिन मैं एक ऐसे दुनिया में जी रही हूं, जो अन्याय और बीमारियों से भरा है।"

ये था मामला

गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित यूट्यूब के मुख्यालय में घुसकर नसीम अघदम नाम की एक इरानी महिला ने जमकर गोलीबारी की, जिसमें कुल मिलाकर चार लोगों को घायल हो गए। इसके बाद उस महिला ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो लोगों को अस्पताल से रिलीज कर दिया है।

International News inextlive from World News Desk