बदले और गुस्से में मारा अपने ही साथियों को

वर्जीनिया के गवर्नर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह संजीव प्रसारण के दौरान अमेरिका के एक टीवी चैनल के दो पत्रकारों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और हमलावर चैनल का ही पूर्व असंतुष्ट कर्मचारी था। हमलावर की पहचान वेस्टर ली फ्लेनेगन के रूप में हुई है। ये भी पता चला है कि वेस्टर ने हमले की तस्वीरें व वीडियो और कुछ घृणा वाले संदेश अपने ट्विटर व फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए थे। जानकारी मिलने के बाद उसके अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। वेस्टर द्वारा पोस्ट 20 सेकेंड के वीडियो में पार्कर की तरफ बंदूक ताने हुए जो एक शख्स नजर आ रहा है, वो स्थानीय पुलिस के अनुसार पूर्व सहकर्मी है जो वेस्टर चैनल में ब्राइस विलियम्स के नाम से काम करता था। ये भी पता चला है कि उसके रवैये के चलते चैनल ने उसे नौकरी से निकाल दिया था और इसीलिए उसने ये हत्याकांड किया। हमले की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर पोस्ट करने के बाद ब्राइस ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 

रिपोर्टिंग के दौरान गोली लगने से मौत

अमेरिका के वर्जीनिया के मोनेटा में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान गोली लगने से दो पत्रकारों की मौत हो गई है। इनकी पहचान एडम वार्ड और एल्सिन पार्कर के रूप में हुई है। डब्लूडीबीजे टीवी की वेबसाइट के अनुसार वार्ड की उम्र 27 साल थी और वह वर्जीनिया टेक से ग्रेजुएट थे। जबकि पार्कर सिर्फ 24 साल की थी। वह जेम्स मेडिसन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मीडिया आर्ट्स एंड डिजाइन से ग्रेजुएट थी।

पार्कर डब्लूडीबीजे चैनल में इंटर्न थी। गोली चलने के दौरान वह एक महिला का इंटरव्यू ले रही थी। यह इंटरव्यू फ्रैंकलिन काउंटी स्थित ब्रिजवाटर प्लाजा में टूरिज्म को लेकर था। इस दौरान वह मुस्करा रही थी कि तभी सात-आठ गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद कैमरा जमीन पर गिर पड़ा और उनकी चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी।

दोनों ही करने वाले थे अपने जीवन की नयी शुरूआत

मरने वाले दोनों ही पत्रकार युवा थे और अपने जीवन की नयी पारी की शुरूआत करने जा रहे थे। पता चला है कि एलिसन पार्कर ने हाल ही में चैनल के एक एंकर से मंगनी की थी और दोनों जल्द शादी करने वाले थे। इस बारे में हमले के बाद पार्कर के मंगेतर क्रिस हर्स्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। वहीं कैमरामैन एडम वार्ड भी अपनी मंगेतर मेलीसा ओट से सितंबर में शादी करने वाले थे। मेलीसा भी चैनल की प्रोड्यूसर हैं। दुख की बात ये है कि मेलीसा ने टीवी रूम में खुद अपनी आंखों के सामने वार्ड को गोली लगते और दम तोड़ते देखा।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk