सिंगापुर के वित्तमंत्री ने दिया अनोखा तोहफा

अपने नागरिकों को अनोखी पेशकश करते हुए सिंगापुर के वित्तमंत्री ने 2017 के बजट में करीब 10 मिलियन सिंगापुर डॉलर के सरप्लस होने की जानकारी दी। सरकार ने निर्णय लिया है कि वह 21 वर्ष और इससे ज्यादा की उम्र पार कर चुके प्रत्येक नागरिक को 300 सिंगापुर डॉलर बतौर बोनस देगी। यह रकम भारतीय रुपये में 15 हजार रुपये बैठती है।

नागरिकों को सरकार ने दिया हांगबाओ

सिंगापुर के वित्तमंत्री हेंग सुई कीट ने अपने बजट भाषण के दौरान संसद में बताया कि यह रकम देश के लोगों के लिए हांगबाओ है। हांगबाओ सिंगापुर में ऐसे आर्थिक तोहफे के रूप में प्रचलित है जिसे विशेष मौके पर दिया जाता है। वित्तमंत्री ने बताया कि यह बोनस इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि हमारी सरकार विकास के प्रतिफल को आम जनता के बीच बांटने के लिए प्रतिबद्ध है।

साल के अंत तक 27 लाख लोगों को

बोनस की यह रकम 2018 के लास्ट तक 27 लाख लोगों में बांटी जाएगी। बोनस की यह रकम आय के हिसाब से नागरिकों में बांटी जाएगी। 300 सिंगापुर डॉलर 28 हजार सिंगापुर डॉलर तक की आय वालों को 300 सिंगापुर डॉलर, 28 हजार से ज्यादा आय वालों को 200 सिंगापुर डॉलर और एक लाख सिंगापुर डॉलर से ज्यादा आय वालों को 100 सिंगापुर डॉलर की रकम बतौर बोनस दी जाएगी।

इससे होंगे अन्य कल्याणकारी काम

2017 के बजट में 9.61 बिलियन सिंगापुर डॉलर की सरप्लस राशि से आम नागरिकों को बोनस देने के अलावा अन्य कल्याणकारी काम भी किए जाएंगे। नई रेलवे लाइनों पर 5 बिलियन सिंगापुर डॉलर, प्रीमियम सब्सिडी और वरिष्ठ नागरिकों के इंश्योरेंस योजनाओं पर 2 बिलियन सिंगापुर डॉलर खर्च किए जाएंगे।

International News inextlive from World News Desk