फ्लाई क्रूज का भी बढ़ा क्रेज

स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत से सिंगापुर जाने वाले फ्लाई क्रूज़ पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। सिंगापुर स्थित नार्वेजियन क्रूज लाइन होल्डिंग्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'हम फ्लाइंग-क्रूज पैकेजों की बुकिंग के जरिये भारतीय पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को साफ देख रहे हैं, कंपनी का मानना ​​है कि भारत से सिंगापुर आने वाले टूरिज्म बिजनेस में दो गुणा वृद्धि होने की पूरी संभावना है।'

दस में सात लोग चुनते हैं सिंगापुर

सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के मुताबिक भारत और चीन से आने वाले दस में से सात यात्री अपनी छुट्टीयां बिताने के लिए सिंगापुर के ही पॉपुलर डस्टिनेशन को चुनते हैं। जबकि बाकी लोग अपने टूर के दौरान सिंगापुर को सिर्फ एक स्पॉट बनाते हैं और यहां से क्रूज या अन्य साधनों से दूस्रेव देशों के लिए रवाना हो जाते हैं।    

भारतीय पर्यटकों के इस प्रकार बढ़ोतरी

सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के मुताबिक साल 2017 में, सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आगमन 6.2 प्रतिशत बढ़कर 17.4 मिलियन हो गया था, जबकि उसी साल भारत से आने वाले यात्रियों की संख्या में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा सिर्फ जनवरी से जून 2017 के बीच भारतीय पर्यटकों की संख्या में 15 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह आकड़ा बढ़कर 6,60,000 हो गया।

International News inextlive from World News Desk