-अवैध तरीके से कब्जाई गई जमीन व संपत्ति की जांच करेगी एसआईटी

-एसएसपी ने दिया निर्देश, हटिया एएसपी टीम को करेंगी लीड

RANCHI: क्रिमिनल बिट्टू मिश्रा और संदीप थापा द्वारा अवैध तरीके से कब्जाई गई जमीन की जांच के लिए रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने एक एसआईटी का गठन किया है। इसमें कई सफेदपोशों की मिलीभगत की भी सूचना है। एएसपी हटिया सुजाता वीणापाणि इस टीम को लीड करेंगी। टीम में सिटी डीएसपी शंभू प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी कोतवाली भोला प्रसाद सिंह, मुख्यालय टू डीएसपी विजय सिंह और मुख्यालय वन डीएसपी अमित कच्छप शामिल है।

क्भ् दिनों के अंदर दें रिपोर्ट

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को कहा कि वे क्भ् दिनों के अंदर रिपोर्ट दें। इनमें जमीन कब्जे और अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी जुटानी है। गौरतलब हो कि बिट्टू मिश्रा और संदीप थाना दोनों का राजधानी में अच्छा खासा दबदबा है। विभिन्न इलाकों में जमीन हड़पने की शिकायतें आती रहती हैं। वहीं, दोनों का जेल से भी नेटवर्क चलता रहता है। पिछलों दिनों बस स्टैंडों की बंदोबस्ती में भी इनका नाम सामने आया था।