अग्रसेन भवन, बिष्टुपुर में झूलनोत्सव और सामूहिक मंगल पाठ का होगा आयोजन

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : सावन की अंतिम सोमवार को श्री शाकंभरी माता परिवार द्वारा माता का झूलनोत्सव एवं सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन साकची स्थित अग्रसेन भवन में किया जायेगा। इस मौके पर शाकंभरी माता का आकर्षक दरबार सजाया जायेगा। मंगल पाठ दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जिसमें 501 से अधिक महिलाएं जुटेगी। शनिवार को संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई।

भजन-कीर्तन पेश करेंगे कलाकार

सचिव शिल्पी पालसनिया ने बताया कि इस धार्मिक मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक शरद सेकसरिया तथा मोनु ढंढारिया समेत स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा एंड टीम द्वारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर करेंगें। कोषाध्यक्ष मनीषा कांउटिया ने बताया कि मुख्य आकर्षण का केन्द्र झूला दरबार, अलौकिक श्रृंगार, चुनड़ी उत्सव, अखंड ज्योत, छप्पन प्रकार के व्यंजन भोग एवं सिंधारा व्यंजन होगा। कार्यक्रम की समाप्ति आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा। इस मौके पर उषा शाह, नीतू हरनाथका, मनीषा कांउटिया, शिल्पी पालसनिया, शीतल अग्रवाल, मनीषा संघी, नीलम पालसनिया, कविता अग्रवाल, अनीता शर्मा, अंजू सिंघानिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा हैं।