-स्मार्ट सिटी की महिला पार्षद कब होंगी स्मार्ट

-ज्यादातर का सीयूजी नंबर पति और बेटे के पास

-कॉल करने पर मिल रहा जवाब, मम्मी गई हैं बाजार

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी के बाद संगम नगरी इलाहाबाद स्मार्ट नहीं बल्कि डबल स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। इसके लिए कई लेवल पर प्लानिंग भी हो रही है। मगर, यह प्लानिंग कितनी इंप्लीमेंट होगी यह कहना मुश्किल है। दरअसल, नगर निगम की ज्यादातर महिला पार्षदों के पास सिटी को स्मार्ट बनाने का कोई प्लान नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सदन में एक तिहाई से अधिक हिस्सेदारी होने के बाद भी केवल कुछ महिला पार्षद ही एक्टिव हैं, ज्यादातर पार्षद तो आज भी बस केवल नाम की पार्षद हैं। नगर निगम से जो सीयूजी नंबर मिला है, उस पर पति और बेटों का कब्जा है। पार्षद से बात करने को कहिए तो इन्हीं द्वारा जवाब दिया जाता है। संडे को आईनेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया तो कुछ यूं रिस्पांस मिला

फैक्ट विद रियलिटी-

-नगर निगम में हैं 29 महिला पार्षद

-80 पार्षदों में एक तिहाई से अधिक है महिला पार्षदों की भागीदारी

-लेकिन कुछ महिला पार्षद ही हैं एक्टिव

-आईनेक्स्ट ने किया रियलिटी चेक तो केवल पांच महिला पार्षद ही मिली एक्टिव

-13 महिला पार्षदों से नहीं हो सकी बात, नंबर रहा स्वीच ऑफ

-वहीं दस महिला पार्षदों के पति और बेटों ने रिसीव किया कॉल और दी जानकारी

पतिदेव और बेटे सीयूजी नंबर लेकर घूम रहे।

वार्ड 14. एलनगंज लाज सोनकर

पार्षद लाज सोनकर ने दो बार कॉल रिसीव करने के बाद 'आवाज समझ में नहीं आ रही है' फोन कॉट दिया। दोबारा कॉल किया गया तो उनके बेटे ने रिसीव किया, और कहा। मम्मी नहीं हैं। मार्केट चली गई हैं।

वार्ड 21 फाफामऊ रिंकी यादव

पार्षद रिंकी यादव का नंबर उनके पीआरओ अरुण कुमार शुक्ला ने रिसीव किया। कहा पार्षद से बात नहीं हो सकती, पार्षद जी बाहर गई हैं।

वार्ड 29 ट्रांसपोर्ट नगर आशा

ट्रांसपोर्ट नगर की पार्षद- आशा को कॉल किया गया तो सीयूजी नंबर उनके पति पूर्व पार्षद कुंज बिहारी तिवारी ने रिसीव किया। उनसे पूछा गया कि पार्षद जी से बात हो सकती है क्या? तो उन्होंने कहा, मुझसे बताइए। उनसे बात नहीं हो सकती। मैं बाहर हूं और वे इलाहाबाद में हैं। कोई काम हो तो मुझसे ही बताएं।

वार्ड 30 तेलियरगंज सुनीता यादव

पार्षद सुनीता यादव के नंबर पर कॉल किया गया तो उनके पति पूर्व पार्षद महावीर प्रसाद यादव ने कॉल रिसीव किया। पार्षद सुनीता यादव के बारे में पूछा गया तो जवाब मिला कि वे विंध्याचल गई थीं। आई हैं, आराम कर रही हैं। वो ज्यादा कुछ नहीं बता पाएंगी, उनकी ओर से कहिए तो मैं ही सब बता देता हूं।

वार्ड 31. मेडिकल कॉलेज एरिया- उर्मिला सिंह

पार्षद उर्मिला सिंह का नंबर उनके बेटे राघवेंद्र सिंह ने रिसीव किया। पूछा गया पार्षद जी से बात हो पाएगी क्या? तो राघवेंद्र सिंह ने कहा, कमवा तो हम ही को करना पड़ता है। देखते तो हम ही हैं। हम सब बता सकते हैं। पार्षद के बेटे ने बात की, लेकिन उनसे बात नहीं कराई।

वार्ड 33 चकिया - जहांआरा

पार्षद जहांआरा का मोबाइल नंबर उनके पति पूर्व पार्षद मो। आलम के पास था। कॉल रिसीव करने के बाद उनसे कहा गया कि पार्षद जी से बात हो सकती है क्या तो उन्होंने कहा, फिलहाल अभी नहीं। नंबर मेरे पास है। मैं बाहर हूं और वे घर पर। घर जाने के बाद ही बात हो सकेगी।

वार्ड 57. सराय गढ़ी- रजिया बेगम

सरायगढ़ी की पार्षद रजिया बेगम हैं। लेकिन सीयूजी नंबर बेटे जिया उबैद खान के पास है। कॉल किया तो जिया उबैद खान ने ही कॉल रिसीव किया और कहा, सब कुछ तो मैं ही देखता हूं। उनसे बात नहीं हो पाएगी। मैं सब कुछ बता सकता हूं

वार्ड 73. मालवीय नगर- विद्या द्विवेदी

पार्षद विद्या द्विवेदी के पति ओपी द्विवेदी ने कॉल रिसीव किया। बताया कि पार्षद अपने भाई को राखी बांधने मिर्जापुर गई हैं।

वार्ड- 65. दरियाबाद भाग-1 अर्शिया मुस्लिम

पार्षद अर्शिया मुस्लिम के पति मो। मुस्लिम ने कॉल रिसीव किया और कहा हमारे वार्ड में कोई काम नहीं हुआ है। बहुत पिछड़ा इलाका है। पार्षद से बात कराने को कहा गया तो उन्होंने कहा, उनसे बात नहीं हो पाएगी, वो तो घर पर बैठी हैं। सब कुछ मैं ही देखता हूं।

वार्ड 5 ममफोर्डगंज रमा दीक्षित

पार्षद रमा दीक्षित को पहले कॉल किया तो नंबर बिजी रहा। फिर थोड़ी देर बाद कॉल करने पर कॉल रिसीव हुआ लेकिन, पार्षद रमा दीक्षित की बेटी रमा दीक्षित ने कॉल रिसीव किया। कहा मम्मी अभी सो रही हैं।

अपने वार्ड का पता नहीं है, दूसरे वार्ड की है जानकारी

वार्ड 38. कर्नलगंज बबिता घिल्डियाल

बबिता घिल्डियाल पार्षद तो कर्नलगंज एरिया से हैं, लेकिन उनका नाता अपने वार्ड से काफी कम है। क्योंकि वे कटरा एरिया में रहती हैं। सीयूजी नंबर पर काल रिसीव करने के बाद पार्षद से पूछा गया कि उनके वार्ड की मेन प्रॉब्लम क्या है तो वे कटरा एरिया की प्रॉब्लम बताने व दिखाने लगीं।

सवाल पूछा तो काट दिया फोन, कहा अभी बताती हूं

39 मेहदौरी - प्रभावती

मेंदौरी की पार्षद प्रभावती देवी का मोबाइल पहले बेटी ने रिसीव किया। फिर पार्षद ने बात की, लेकिन उनसे जब पूछा गया कि स्मार्ट सिटी को लेकर आपने अपने वार्ड के लिए कोई प्लानिंग या तैयारी की है तो उन्होंने कहा एक मिनट फोन काटिए हम बताते हैं, आपको तुरंत बताते हैं थोड़ी देर बाद कॉल बैक कर कहा, नहीं अभी इस संबंध में अधिकारियों से बात नहीं हुई है। कुछ बता नहीं पाऊंगी।

66. मोहित्सिमगंज- कुसुमलता गुप्ता

67. रामबाग- आभा द्विवेदी

मोबाइल रहा बंद, बजती रही घंटी और कई का नंबर बताता रहा गलत

वार्ड 76 करैली,-सबनम पटेल

कॉल रिसीव नहीं हुआ

वार्ड 78 अटाला - अजरा बानो

कॉल रिसीव नहीं हुआ

वार्ड- 1 सुलेमसराय रंजिता

सीयूजी नंबर पर डायल करने के बाद आ रहा था मैसेज- आप ने जिस नंबर पर कॉल किया है, वो उपलब्ध नहीं है।

वार्ड 11 काजीपुर राजेश्वरी

कई- बार कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसीव ही नहीं हुआ।

वार्ड 15 हिम्मतगंज बबली सोनकर

कई बार कॉल किया गया, लेकिन नंबर रिसीव ही नहीं हुआ।

वार्ड 22 नया कटरा जया गुप्ता

पार्षद जया गुप्ता के नंबर पर कॉल किया गया, तो नंबर स्वीच ऑफ रहा।

वार्ड- 41 नई बस्ती- किरन देवी

कॉल करने पर मिला जवाब- नंबर उपलब्ध नहीं है

वार्ड 43 कटरा- सोनिका अग्रवाल

पार्षद सोनिका अग्रवाल के नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

वार्ड- 45 सिविल लाइन क्षेत्र द्वितीय- नीलम रावत

कॉल पर जाती रही कॉल। लेकिन नहीं हुआ रिसीव

वार्ड- 52 करैलाबाग- परवीन बानो

करैलाबाग की पार्षद परवीन बानो का नंबर था स्वीच ऑफ।

वार्ड 53- अलोपीबाग- प्रेमलता गुप्ता

नंबर रिसीव नहीं किया गया। बल्कि नंबर को काट दिया गया।

वार्ड 56- बक्सी खुर्द- सुमन

कॉल रिसीव ही नहीं किया गया। कई बार कॉल करने के बाद भी।

पांच मिलीं मोबाइल पर एक्टिव

वार्ड- 13 हरवारा

पार्षद सजला देवी ने कॉल रिसीव किया और वार्ड की समस्याओं और प्लानिंग के बारे में बताया।

वार्ड 3 जयंतीपुर

पार्षद गोमती देवी भी मोबाइल पर एक्टिव मिली। उन्होंने स्मार्ट सिटी के लिए पूरा प्लान तैयार किए जाने की बात कही।

वार्ड 27 म्योराबाद

पार्षद पुष्पा कुशवाहा ने कहा कि हम डेवलपमेंट के लिए तो बार-बार फाइल लगाते हैं, अधिकारी सुनते ही नहीं

वार्ड 66 मोहित्सिमगंज

पार्षद कुसुमलता गुप्ता भी मोबाइल पर एक्टिव मिली। उन्होंने कॉल रिसीव किया और अपने वार्ड की कई समस्याएं बताई

वार्ड-67 रामबाग

पार्षद आभा द्विवेदी ने कॉल रिसीव किया और वार्ड में जलजमाव और जल निकासी की व्यवस्था न होने को सबसे बड़ा प्रॉब्लम बताया।