- कमिश्नर और डीएम ने किया सिविल लाइंस का दौरा

ALLAHABAD: सिविल लाइंस को स्मार्ट सिटी की गाइड लाइन के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इस संबंध में कमिश्नर बीके सिंह और डीएम कौशलराज शर्मा ने शनिवार को सिविल लाइंस क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पार्किंग स्थल पर बने फुटपाथों को हटाने, ग्रीन बेल्ट विकसित करने, पार्किंग स्थलों पर रेलिंग लगाने, सर्विस लेन का चौड़ीकरण, जेब्रा क्रासिंग का निर्माण, बिजली, टेलीफोन के तारों को भूमिगत करने आदि कार्यो के लिए नगर निगम और एडीए को आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।

सुरक्षित स्थानों पर रखे जाएंगे ट्रांसफारमर

अधिकारियों ने कहा कि सिविल लाइंस नाला स्थल के पस स्थित पार्क का रकबा निकलवा कर निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव बनाया जाए। चौराहे पर स्थित ट्रांसफारमर को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए। कूड़े के कंटेनर उचित स्थानों पर रखे जाएं। गर्मी को देखते हुए सिविल लाइंस में प्याऊ की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर एडीएम वीसी अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त देवेंद्र पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र के पत्थर गिरिजाघर, सुभाष चौराहा, मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल, पीडी टंडन पार्क, हनुमान मंदिर चौराहा का स्थलीय भ्रमण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।