अपनी टीम में एंट्री को जस्टीफाई करते हुए लोकेश राहुल ने अपनी डेब्यू सीरीज के सिडनी में हुए सीरीज के फाइनल टेस्ट में सेंचुरी लगायी. ये लोकेश के करियर का सेकेंड टेस्ट था. लेकिन वो अपने इस अचीवमेंट को मिस कर सकते थे अगर मैच की ब्रॉडकास्ट कवरेज के लिए मॉर्डन स्पाइडर कैमरा फील्ड पर मौजूद ना होता. इसी कैमरे ने राहुल की सबसे ज्यादा हेल्प की और इस बात पर ऑस्ट्रेटलिय टीम के कैप्टन स्टीवन स्मिथ को भी पूरा यकीन है.

कैसे हेल्प की इस टीवी स्पाइडर कैम ने

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे फोर्थ एंड फाइनल टेस्ट मैच के थर्ड डे स्पाइडर कैम ने स्मिथ को राहुल का कैच टपकाने के लिए मजबूर कर दिया. 46 रन बनाकर खेल रहे राहुल ने शेन वॉटसन की बॉल पर एक गलत शॉट लगाया और फर्स्ट स्लिप पर खड़े ऑस्ट्रेलियन कैप्टन उस कैच कोSmith dropped catch लपकने के लिए दौड़े. स्मिथ टाइमली गेंद के नीचे भी आ गए लेकिन सडनली कैच उनके हाथों से स्लिप कर गया. फिट और परफेक्ट फीलडर्स में काउंट किए जाने स्टीवन की इस मिस्टेक से सब सरप्राइज थे जब उन्होंने अपनी फिंगर से ऊपर की ओर इशारा किया जिससे उस टाइम सबने समझा कि कैच शायद धूप की चमक पड़ने से छूट गया लेकिन मामला कुछ और ही निकला. दरअसल, स्मिथ के अकॉर्डिंग फील्ड के ऊपर स्लाइड करने वाला स्पाइडर कैम या उसके लिए लगाई गई वायर ने उनको डिस्ट्रैक्ट कर दिया था और उन्होंने कैच मिस कर दिया. बहरहाल रीजन कुछ भी रहा हो पर लोकेश को लाइफ मिल गयी और उसके बाद उन्होंने अपनी फर्स्ट सेंचुरी 110 कंप्लीट करके ही फील्ड छोड़ा था. हालांकि इससे पहले 42 के स्कोर पर भी कंगारु उनको रन आउट करने से चूक गए थे.

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल 9 ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में एक्सेप्ट किया है कि स्पाइडर कैम के वायर्स की वजह से स्मिथ डिस्ट्रैक्ट हो गए और वह कैच नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि यह साफ था कि गेंद कैमरा या इसकी वॉयर्स से नहीं टकराई इसलिए वो कैच छूटने के लिए पूरी तरह रिस्पांसिबल नहीं है. उनका मानना है कि इस कैमरे की वजह से मैच की बैटर और क्लियर पिक्चर्स फ़ैन्स तक पहुंचती हैं, इसलिए वो कवरेज के दौरान स्पाइडर कैम के इस्तेमाल का काम करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर किसी प्लेयर की ओपिनियन भी इसके बैटरमेंट के लिए लेते रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये गलती जल्दी सुधार ली जाएगी ताकि ऐसा इंसीडेंट मैच में फिर से न हो सके.

मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली फुल फ्लो में खेल रहे थे तभी स्लिप में उनका एक शॉट हवा में गया और वहां खड़े स्मिथ ने ये कैच भी छोड़ दिया. ये दिन में दूसरी बार था जब स्मिथ ने कैच छोड़ा था. इसके बाद विराट कोहली उस दिन 140 रन बनाकर नॉट आउट गए और फोर्थ डे 145 के स्कोर पर आउट हुए जिसके चलते इंडिया अपनी पहली इनिंग्स में 475 रन पूरे करके ऑल आउट हुई.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk