MUMBAI: ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने उसके टेकओवर के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा लाए गए 95 करोड़ डॉलर (लगभग 6175 करोड़ रुपए) के रिवाइज ऑफर को स्वीकार कर लिया है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इससे फ्लिपकार्ट को अमेजन से मिल रहे कड़े कॉम्पिटीशन का सामना करने में मदद मिलेगी।

 

मंजूरी का इंतजार
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक स्नैपडील चलाने वाली जैस्पर इन्फोटेक के बोर्ड ने फ्लिपकार्ट की 90 से 95 करोड़ डॉलर की बिड को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि अब इस डील को स्नैपडील के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का इंतजार है। स्नैपडील ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, वहीं फ्लिपकार्ट से संपर्क नहीं हो सका।

कंफर्म तत्काल टिकट कैंसिल करके लें रिफंड, रेल यात्रियों के ऐसे 6 अधिकार जानने के वे हैं पूरे हकदार

इंडिया का तेजी से बढ़ता ई-कॉमर्स सेक्टर इन दिनों अमेरिका की दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन और अग्रणी घरेलू कंपनी फ्लिपकार्ट के बीच तगड़ी बैटल का गवाह बन रहा है। वहीं सस्ते फोन व डाटा प्लान्स की उपलब्धता के चलते ज्यादा से ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनियां सामने आ रही हैं।

इंडियन कंपनियों में एवरेज स्टाफ से 1,200 गुना ज्यादा हुई सीईओ की सैलरी

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk