RANCHI आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सोलर एनर्जी से चलने वाला रिक्शा बनाया है। इसकी बैट्री सूर्य की रौशनी में चार्ज होती है। चार लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस रिक्शा का सफल परीक्षण ओरमांझी स्थित इंस्टीट्यूट से इरबा तक क्0 से ब्0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में किया गया। इसका वजन क्90 किलोग्राम है। यह रिक्शा चालक के लिए काफी फायदेमंद है। इसे बनाने वाली टीम में तकनीशियन अक्षय कुमार तिवारी, लालचंद रजवार, नीतिनजय कुमार चौबे, नितेश कुमार, राजबलव कुमार एवं रौशन कुमार शामिल हैं। इन्होंने चिकेश रंजन के नेतृत्व में इस रिक्शा को तैयार किया है। इसमें यांत्रिक विभाग के शिक्षक शाहिद अख्तर, दीपिका साव, प्रो एके पाठक, प्रो एमडी दुबे एवं विभाग के प्रमुख प्रो एके सिंह का सहयोग रहा। डायरेक्टर प्रो एपी सिहं, उपनिदेशक प्रो एसी सिन्हा एवं प्रधान अध्यापक प्रो एसएन प्रसाद ने स्टूडेंट्स को बधाई दी है।

स्कॉलर्स ने जाना डीईए साफ्टवेयर

अनुसंधान विधियों व आंकड़ों के विश्लेषणात्मक उपकरणों के विषय में अमिटी यूनिवर्सिटी की ओर से चल रहे सात दिनी शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार पांडे ने कार्यक्रम को संचालित किया। इस दौरान स्कॉलर्स को डीईए सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। इसके तहत स्कॉलर्स न सिर्फ अपना शोध अच्छा कर सकते हैं, बल्कि उसे अपडेट भी रख सकते हैं। इसके बाद सीआईपी के डॉ वरुण ने बताया कि कैसे अपने जर्नल व रिपोर्ट को शोध में स्थापित करें। एक-एक परेशानी पर विस्तार से बताया गया। टाइटल राइटिंग से लेकर जर्नल पब्लिकेशन व सैंपल सेलेक्शन के बारे में भी बताया गया।