BAREILLY: एक शातिर पिता ने पुलिस को फंसाने के लिए बारादरी थाना में बेटे की झूठी गुमशुदगी दर्ज करा दी। जब वायरलेस के जरिए सभी थानों में मेसेज फ्लैश किया गया तो पता चला कि उसका बेटा किला थाना में दोस्त के साथ कारतूस सप्लाई में पकड़ा गया है। यही नहीं पिता को इसकी जानकारी थी और वह बेटे को किला थाना में खाना खिलाने भी गया था। किला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, उनके पास से बुलेट भी मिली है, जिस पर ऑटो का नंबर पड़ा था। वहीं बारादरी पुलिस ने पिता को पुलिस को झूठी सूचना देने पर शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

 

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था

शाहदाना निवासी मुजाहिद पेशे से ड्राइवर है। वह उसका बेटा मुजम्मिल सिलाई का काम करता है। वह रोहली टोला निवासी दोस्त राशिद के साथ कारतूसों की सप्लाई करता है। थर्सडे रात दोनों बाकरगंज में एक युवक को कारतूस सप्लाई करने बुलेट से गए थे। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने उन्हें चेक किया तो गोलमोल जवाब दिया। उनकी तलाशी लेने पर 15 कारतूस व 315 बोर का तमंचा भी मिला है। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आया कि दोनों मुरादाबाद से कारतूस लाए थे। पुलिस की सूचना पर रात में परिजन पहुंचे और खाना खिलाकर भी लौट गए। दिन में मुजाहिद ने अपने मोहल्ले के युवक के साथ प्लानिंग की और फिर वकील से प्रार्थना पत्र तैयार कर बारादरी थाने पहुंचा और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। जब पुलिस ने फोटो मंगाए तो आनाकानी भी की। पिता ने किला पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराने और बेटे को जेल जाने से बचाने के लिए खेल किया था।