तीन कलर्स के वैरिएशन
सोनी ने अपनी एक्सीपीरिया सीरीज को आगे बढाते हुए एक एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा डुअल स्मार्टफोन पेश किया है। सोनी ने इसमें एक से बढकर एक शानदार फीचर्स दिए हैं। यह कैमरे से लेकर इसकी वीडियो क्वालिटी में कहीं कोई समझौता नहीं दिखता है।  सबसे खास बात तो यह है कि यह स्मार्टफोन तीन कलर्स के वैरिएशन में उपलब्ध है, इनमें ब्लैक,व्हाइट और एक ग्लॉसी सॉफ्टमिंट शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये कलर भी यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए उतारे गए हैं।एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में एक बहुत बड़ा 6 इंच डिस्प्ले है और एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 आधारित है। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें बिना बार्डर वाला डिस्प्ले है। कंपनी ने इसे 1.7 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम के साथ पेश किया है। यह फोन सोनी स्टोर्स पर 29,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।

एलईडी फ्लैश मौजूद
इसके अलावा इसके कैमरे काफी बेहतर हैं। एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा डुअल में फ्रंट और रियर कैमरा 13-13 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें 22एमएम वाइड-एंगल लेंस शामिल है। दोनों कैमरों में सोनी का एक्जमोर आरएस सेंसर, पिक्चर और वीडियो के लिए एचडीआर उपलब्ध है। जिससे इसके इस्तेमाल में आसान प्रेजेंट ऑटो सीन रिकग्नीजन मोड भी है, जो हर समय परफेक्ट रिजल्ट देने के लिए सेटिंग्स को ऑटोमेटिकली एनालाइज और एडजस्ट करता है। इतना ही नहीं 4जी सपोर्ट यह फोन डुअल सिम वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी है, जिसे 200 जीबी तक एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के लिए कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ दो दिन तक चलती है और वीडियो प्लेबैक के लिए यह 7 घंटे 47 मिनट तक चलता है। जिससे यह स्मार्टफोन यूजर्स को जरूर पसंद आएगा।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Sony xperia c5 ultra dual

Sim

Display

6  inches

Memory

16 gigabytes eMMC

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

13MP rear camera,13MP front facing camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

1.7GHz 64-bit octa-core MediaTek

GPU

Battery

2930 mAh battery

Price

29,990 RS

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk