8वें स्थान पर है श्रीलंका
वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश के लिए टीमों की जद्दोजहद शुरु हो गई है। श्रीलंका क्रिकेट टीम को 2019 में होने वाले विश्व कप में अगर सीधे तौर पर प्रवेश करना है तो उसे भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कम से कम दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। भारत के खिलाफ श्रीलंका की 5 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है। वर्तमान में वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। अगर वह भारत के खिलाफ 2 वनडे मैचों में जीत हासिल करता है तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे।

श्रीलंका को है वेस्टइंडीज का डर
वेस्टइंडीज टीम वनडे रैंकिंग में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज जीत हासिल करती है तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे। श्रीलंका को ऐसे में वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर है। मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष 7 टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामैंट में प्रवेश करेंगी। श्रीलंका को भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk