आईपीएल का अच्छा अनुभव

मलिंगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि मलिंगा अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा- मैं अभी ठीक नहीं हूं। पूरी तरह रिकवरी नहीं की है। मलिंगा ने बताया कि वह इस मैच में युवाओं को सीख देने के लिए खेलने उतरे थे। उन्होंने कहा- मैं इस मैच में खेलना चाहता था और टीम के अन्य खिलाडि़यों की मदद करते हुए बताना चाहता था कि टीम को आपसे जो भी जरूरत हो, उसे पूरा करो। मेरे पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का अच्छा अनुभव है। संगा और महेला अनुभवी खिलाड़ी थे, हमे अपने युवाओं को समय देना होगा।

श्रीलंका पर दबाव बनाया

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले नुवान कुलसेकरा ने कहा- चोट से लौटा हूं। मेरे लिए यह शानदार वापसी रही। हमे इस तरह की पिच की उम्मीद थी। बीपीएल में ऐसे ही पिच पर मैच खेले गए। कम स्कोर वाले मैच दबाव वाले होते हैं। यूएई ने शानदार गेंदबाजी की। यूएई के कप्तान अमजद शहजाद ने कहा- पूरा मैच शानदार था। हमने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंका पर दबाव बनाया। मलिंगा के पहले ओवर में दो विकेट गिरना हमारी टीम को महंगा पड़ा। इसके बाद दो और विकेट गिरने से हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। अभी हमे अगला मैच खेलना है और उसमे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk