1. जमीन

जमीन साल 1988 में रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आज तक कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। इस फिल्म में डायरेक्टर रमेश ने विनोद खन्ना , माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी को बतौर स्टार लिया था। काफी हद तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी पर फिल्म का कुछ भाग शूट होना बाकी रह गया था। बाद में किसी वजह से शूटिंग पूरी नहीं की जा सकी और इस वजह से ही फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। अगर ये फिल्म रिलीज होती तो श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म होती।

श्रीदेवी की पांच फि‍ल्‍में जो कभी बॉक्‍स ऑफि‍स का मुंह नहीं देख पाईं

2. गर्जना

फिल्म चांदनी की बडी़ सफलता के साथ ही डायरेक्टर केआर रेड्डी श्रीदेवी , विनोद खन्ना और ऋषि कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने का मन बना रखे थे जिसका नाम था गर्जना। फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो ही गई थी साथ ही साथ फिल्म का ट्रेलर तक लॉन्च कर दिया गया था। फिल्म के स्टार्स और प्रोड्यूसर के बीच एक बहस की वजह से काफी अनबन हो गई थी और फिल्म तब से लेकर आज का कभी रिलीज ही नहीं हो पाई।

'अशरफ' की मदद से भारत आ पाई श्रीदेवी की बॉडी, जानिए 4,700 लोगों की मदद कर चुके शख्स की कहानी

श्रीदेवी की पांच फि‍ल्‍में जो कभी बॉक्‍स ऑफि‍स का मुंह नहीं देख पाईं

3. महाराजा

श्रीदेवी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म महाराजा भी आज तक कभी रिलीज नहीं हुई। दरअसल डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साल 1990 में अनिल और श्रीदेवी के साथ ये फिल्म बनाने का विचार बनाया था। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर शूटिंग की कुछ दिक्कतें हो गईं और फिल्म नहीं शूट हो पाई। फिर साल 1998 में ये फिल्म इसी नाम से रिलीज हुई पर इसमें श्रीदेवी और अनिल की जगह गोविंदा और मनीषा कोइराला ने लीड रोल किया था।

श्रीदेवी की पांच फि‍ल्‍में जो कभी बॉक्‍स ऑफि‍स का मुंह नहीं देख पाईं

4. गोविंदा

श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म गोविंदा का भी कोई पता नहीं चला। एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने कहा था श्रीदेवी के साथ उनकी एक फिल्म गोविंदा आने वाली है। इस फिल्म के लिए दोनों ने खूब फोटोशूट भी करवाया पर किसी वजह से कभ बन ही नहीं पाई।  

अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गई हैं श्रीदेवी

श्रीदेवी की पांच फि‍ल्‍में जो कभी बॉक्‍स ऑफि‍स का मुंह नहीं देख पाईं

5. तीरंदाज

श्रीदेवी और सनी देओल को लेकर डायरेक्टर मनमोहन सिंह फिल्म तीरांदाज बनाना चाहते थे। डायरेक्टर मनमोहन ने फिल्म चांदनी में श्रीदेवी सहित सभी एक्टर्स को कोरियोग्राफ किया था। मनमोहन ने फिल्म के बनने की घोषणा तो कर दी थी पर ये फिल्म रिलीज होना तो दूर कभी बन भी नहीं पाई।

श्रीदेवी की पांच फि‍ल्‍में जो कभी बॉक्‍स ऑफि‍स का मुंह नहीं देख पाईं

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk