- संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री-आचार्य का एग्जाम कल से

- 358 सेंटर्स पर 91,884 कैंडीडेट्स देंगे एग्जाम, प्रभावी होगा नकल ऑर्डिनेंस

VARANASI:

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शास्त्री-आचार्य के एनुअल एग्जाम में नकल रोकने के लिए कड़ा इंतजाम किया है। फ्लाइंग स्क्वॉड के अलावा संवेदनशील सेंटर्स पर ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, नकल रोकने को संबंधित डीएम से भी हेल्प मांगी गई है। वहीं दूसरी ओर सभी सेंटर्स के हेड को भी नकल रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि नकल ऑर्डिनेंस प्रभावी होगा। यदि किसी भी सेंटर पर फर्जी परीक्षार्थी मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही सेंटर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सेंटर होगा ब्लैक लिस्टेड

वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे ने बताया कि सामूहिक नकल की रिपोर्ट मिलने पर संबंधित सेंटर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा समिति के माध्यम से ऐसे कॉलेजेज के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। कार्रवाई में कॉलेज की मान्यता भी वापस ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि शास्त्री-आचार्य का एग्जाम ख्भ् मई से दो शिफ्ट्स में होगा। फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह सात से दस बजे तक शास्त्री फ‌र्स्ट व थर्ड इयर का एग्जाम, वहीं सेकेंड शिफ्ट दोपहर दो से शाम पांच बजे तक शास्त्री सेकेंड, आचार्य फ‌र्स्ट व सेकेंड इयर का एग्जाम होगा। शास्त्री-आचार्य का रिटेन एग्जाम छह जून को समाप्त होगा। वहीं होम साइंस व साइंस का प्रैक्टिकल एग्जाम आठ जून को होगा। यूनिवर्सिटी के देशभर में 9क्,88ब् परीक्षार्थियों के लिए फ्भ्8 एग्जाम सेंटर्स बनाये गए हैं। इसमें सूबे से बाहर फ्म् एग्जाम सेंटर्स भी शामिल हैं।

क्लास स्टूडेंट्स

मध्यमा ख्,ब्म्0

शास्त्री म्9,ब्ख्ख्

आचार्य क्8,फ्म्8

बैक व श्रेणी सुधार क्,ब्फ्ब्