यूपीपीएससी ने स्टॉफ नर्स भर्ती में किया है विवाह से जुड़ा प्राविधान

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की स्टॉफ नर्स भर्ती के लिए मांगे गये ऑनलाइन आवेदन में योग्यता को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। लेकिन इसमें एक विशेष प्राविधान भी जोड़ा गया है। भर्ती के लिए वही महिला पुरुष आवेदन कर सकेंगे जो अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार होंगे।

भेद खुला तो चयन से वंचित

यूपीपीएससी द्वारा निकाली गई इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्राविधान शामिल है। आयोग ने कहा है इसमें आवेदन करने वालों के लिये एक पति या एक पत्‍‌नी ही होनी चाहिए। अर्थात उन महिला अभ्यर्थियों के आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा, जिनका विवाह किसी ऐसे पुरुष से हुआ हो जिसकी पहले से ही एक से अधिक पत्‍‌नी हो। वहीं ऐसे किसी भी पुरुष अभ्यर्थी का आवेदन भी निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी एक से अधिक जीवित पत्नी हो। मतलब साफ है कि अगर किसी भी महिला या पुरुष अभ्यर्थी ने नियम से विपरीत जाकर अपनी वैवाहिक स्थिति को छुपाने की कोशिश की तो चयन होने की स्थिति में भी प्रकरण के संज्ञान में आने पर वह चयन से वंचित कर दिया जाएगा।