धरोहर भाप इंजन वाली समर स्पेशल ट्रेन

कोयंबटूर (प्रेट्र)। सूत्रों ने बताया कि पर्यटकों और विरासत में रुचि रखने वालों की भारी मांग से एनएमआर ने इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। धरोहर भाप इंजन वाली समर स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन हर शनिवार और रविवार को चलेगी।

5 साल बाद नीलगिरी की पहाडि़यों में फिर गूंजेगी 'छुक-छुक',चलेगी धरोहर ट्रेन

(ऊटी में 16वें नीलगिरी माउंटेन रेलवे दिवस की खुशियां मनाते पर्यटक व यात्री, फाइल फोटो : प्रेट्र)

पूरी तरह रिजर्व होगी धरोहर भाप ट्रेन

सूत्रों ने बताया कि यह धरोहर ट्रेन पूरी तरह रिजर्व होगी। यह ट्रेन मेट्टूपलयम से 9.10 बजे सुबह चलेगी और कोन्नूर दोपहर 12.30 बजे पहुंच जाएगी। बीच में दो जगह कोल्लार और हिलग्रोव में ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है। लौटते वक्त ट्रेन 1.30 बजे दोपहर कोन्नूर स्टेशन से होकर निकलेगी और मेट्टूपलयम शाम 4ऋ20 बजे पहुंचेगी।

5 साल बाद नीलगिरी की पहाडि़यों में फिर गूंजेगी 'छुक-छुक',चलेगी धरोहर ट्रेन

(ऊटी में वेलिंगटन में भारी बारिश के दौरान छतिग्रस्त नीलगिरी माउंटेन रेलवे की छतिग्रस्त पटरियां, फाइल फोटो : प्रेट्र)

दक्षिण रेलवे बनाएगा यात्रा को यादगार

दक्षिण रेलवे मेहमानों की यात्रा को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगा। मेहमानों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे उन्हें वेलकम किट उपलब्ध करवाएगा। इस किट में उन्हें नाश्ते से इतर नीलगिरी चाय, समोसा, जूस और एक पानी की बोतल भेंट की जाएगी।

5 साल बाद नीलगिरी की पहाडि़यों में फिर गूंजेगी 'छुक-छुक',चलेगी धरोहर ट्रेन

(ऊटी में नीलगिरी माउंटेन रेलवे के शताब्दी समारोह के दौरान विशेष तौर पर चलाई जा रही ट्रेन के स्टीम इंजन देखते लोग, फाइल फोटो : प्रेट्र)

Business News inextlive from Business News Desk