- नकदी, चेकबुक सहित कई सामान बरामद

- कानपुर से जुड़े सट्टेबाजी के तार की पड़ताल

GORAKHPUR: आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच की सट्टेबाजी कर रहे एक युवक को दबोचने में एसटीएफ ने सफलता पाई। कोतवाली एरिया के पुर्दिलपुर मोहल्ले में दबिश देकर एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने कृष्णा यादव के मकान में छापा मारकर अजय यादव को अरेस्ट किया। पूछताछ में सामने आया कि अजय यादव का चाचा कृष्णा यादव सट्टेबाजी का गिरोह चलाता है। तीन चार सालों से ये लोग क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगा रहे थे। कानपुर नगर निवासी बुकी अनीस अलग से फोन लाइन उपलब्ध कराकर बोली लगवाता है। मैच खत्म होने के बाद दो दिनों तक गैंग के सदस्य लोगों से रकम वसूलते हैं। अजय के खिलाफ एसटीएफ ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है।

बुकी ने उपलब्ध कराया था फोन

एसटीएफ इंस्पेक्टर अशोक सिंह की अगुवाई में टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का भाव 18-23 का चल रहा था। यदि भारतीय टीम जाती तो इस पर लगाए गए सट्टे पर सट्टेबाजों को 23 सौ रुपए के भाव पर 10 हजार मिलता। अजय यादव के पास बड़ी संख्या में ब्लैंक चेकबुक बरामद हुई है। अजय ने पुलिस को बताया चेकों को सट्टेबाज गिरवी रख गए थे। सट्टे की बोली लगाने वाले फोन को डिब्बा फोन कहते हैं। डिब्बा फोन बुकी अनीस ने उपलब्ध कराया था।

यह हुई बरामदगी

- तीन लाख 44 हजार रुपए नकद

- 14 मोबाइल, इनमें चार फोन सट्टेबाजी में यूज किए जा रहे थे।

- एक लैपटॉप, दो चार्जर, एक दो नेट कनेक्टर

- एक टीवी सेट, सेटअप बॉक्स सहित

- आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक

- 36 अदद विभिन्न बैंकों की चेकबुक, 17 ब्लैंक चेक अन्य 19 पर सट्टेबाजी का 21 लाख दर्ज है।

------

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

- 15 जून 2016 : कोतवाली एरिया के पुर्दिलपुर में सटोरिया अरेस्ट

- 29 मई 2016 : कैंट पुलिस ने जटाशंकर व बलदेव प्लाजा में कार्रवाई की।

- 24 मई 2015 : कोतवाली पुलिस ने एक घर में छापामारी कर चार सटोरियों को किया गिरफ्तार

- 27 मई 2014 : कोतवाली पुलिस ने पुर्दिलपुर मुहल्ले से सट्टेबाजी में छह युवकों को गिफ्तार किया

- 29 मई 2014 : बलदेव प्लाजा से तीन युवकों को लाखों रुपए के साथ पकड़े गए।