घनी आबादी में चल रही फैक्ट्री में लगी आग के बाद खाली कराए मकान

संकरी गली बनी दमकलकर्मियों के लिए रोड़ा, घंटों करनी पड़ी मशक्कत

ALLAHABAD: हसन मंजिल एरिया में गुरुवार दोपहर एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। संकरी गली में स्थित दो मंजिला मकान के नीचे के हिस्से में फैक्ट्री चल रही थी जबकि ऊपरी हिस्से में परिवार रहता है। आग लगने के बाद ऊपर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से लाखों का नुकसान

अतरसुइया थाना क्षेत्र के हसन मंजिल एरिया घनी आबादी का इलाका है। यहीं गलियों में मो। शहाबुद्दीन का दो मंजिला मकान है। उसमें उन्होंने फैक्ट्री खोल रखी थी, जिसमें बिस्कुट, ब्रेड, पाव आदि बनते थे। ऊपर परिवार के साथ रहते हैं। दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री में अचानक आग लगी। तब वहां आठ से दस कर्मचारी काम कर रहे थे। आग फैली तो सभी शोर मचाते हुए भागे। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह ऊपरी मंजिल पर रहने वालों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची दमकल की गाडि़यों को रास्ता संकरा होने के कारण काफी पहले ही रुकना पड़ा। तब कब्रिस्तान के रास्ते पाइप लंबा कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है, लेकिन सही-सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका।