को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रही लॉ की परीक्षा का प्रोवीसी ने लिया जायजा

JAMSHEDPUR (28 July, JNN) : को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रही लॉ की परीक्षा में लगातार कदाचार का मामला उजागर होने तथा गुरुवार को कॉलेज में हुए हंगामे के बाद शुक्रवार को कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रोवीसी डॉ। रणजीत कुमार सिंह ने लॉ की परीक्षा का जायजा लिया। वे ऑब्जर्वर्स के साथ परीक्षा कक्ष गए और जांच की। इस दौरान उन्हें किसी तरह का कोई कदाचार नहीं मिला। लेकिन ऑब्जर्वर्स ने प्रोवीसी के आने से पहले छठी सेमेस्टर की एक छात्रा को परीक्षा कक्ष में कदाचार करते पकड़ा और उसे निष्कासित कर दिया। इसकी जानकारी ऑब्जर्वर डॉ। एमएन तिवारी व प्रोफेसर केपी शुक्ला ने केयू के परीक्षा नियंत्रक को दे दी है।

छात्र संघ नेताओं ने की बातचीत

परीक्षा कक्ष से बाहर आने के बाद लॉ कॉलेज छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राहुल राजा और पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुशील तिवारी तथा अन्य छात्रों से बातचीत की तथा पूरी स्थिति से अवगत हुए। छात्रों ने इस दौरान लॉ कॉलेज की समस्याओं का निदान करने तथा उसके एफिलिएशन की बात कहीं। छात्रों ने कहा कि भवन व शिक्षकों की व्यापक कमी है। यहां तक की शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। इस पर प्रोवीसी ने कहा कि वे केयू के रजिस्ट्रार को लेकर लॉ कॉलेज आएंगे और यहां की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। बाद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में प्रोवीसी ने कहा कि उनकी जांच के क्रम में परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी और किसी तरह का कोई कदाचार उनके सामने नहीं मिला। इससे पूर्व प्रोवीसी ने ग्रेजुएट कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन कार्य का भी निरीक्षण किया।