-एक इंस्टीट्यूट में नर्सिग की कक्षाएं न चलने पर फूटा गुस्सा

- तीसरी बार फूटा छात्रों का गुस्सा, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

मेरठ : हापुड़ बाईपास स्थित एक इंस्टीट्यूट में पिछले 10 महीनों से बीएससी नर्सिग की कक्षाएं न चलने से गुस्साए छात्र सोमवार को भड़के उठे। छात्रों ने संस्थान में हंगामा करते हुए शीशे तोड़ दिए और गैलरी में रखे कई गमले भी फोड़ डाले। लेकिन बावजूद इसके प्रबंधन की ओर से कोई भी छात्रों से बात करने नहीं पहुंचा। वहीं पुलिस ने भी संस्थान के निदेशक से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी।

मान्यता भी खत्म

छात्रों ने बताया कि संस्थान में नर्सिग की मान्यता पिछले साल से समाप्त हो गई है। इसलिए इस साल प्रथम वर्ष में कोई छात्र नहीं है। जबकि द्वितीय व तृतीय वर्ष में करीब 80 छात्र हैं। पिछले 10 महीनों से इन छात्रों की कोई क्लास नहीं चली, जबकि दो महीने बाद सितंबर में उनकी फाइनल परीक्षा है। संस्थान में छात्रों द्वारा तोड़फोड़ की यह तीसरी घटना है।

छात्रों ने दी तहरीर

छात्रों की ओर से परतापुर थाने में प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी गई है। आरोप है कि संस्थान के निदेशक न सुविधाएं दे रहे हैं और न ही कभी सामने आकर छात्रों की बात सुन रहे हैं। कालेज में तोड़फोड़ के दौरान छात्रों ने संस्थान के निदेशक सामने नहीं आए।