-विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन को बुलानी पड़ी पुलिस

-थाने में दोनों पक्षों में चलते रहे समझौता करने के प्रयास

BAREILLY :

भोजीपुरा स्थित श्री सिद्धि विनायक गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वेडनसडे को छात्रों के दो गुटों के बीच गैंगवार हो गया। बीच बचाव करने आए एक टीचर भी घायल हो गए। विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों गुटों के स्टूडेंट्स पकड़कर थाने ले गई। हवालात पहुंचने की नौबत आई तो दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास शुरू हो गए।

थाने में नहीं दी तहरीर

दोपहर में छुट्टी के समय बीटेक थर्ड ईयर और सेकंड ईयर के दो स्टूडेंट में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने कहासुनी के बाद एक दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षों के अन्य स्टूडेंट्स भी शामिल हो गए। स्टूडेंट्स में मारपीट होती देख कॉलेज के कुछ टीचर्स ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन स्टूडेंट शांत नहीं हुए। मारपीट के दौरान एक टीचर को भी चोट लगी। विवाद बढ़ने पर कॉलेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को स्टूडेंट्स को पकड़ लिया और थाने ले आई। स्टूडेंट्स के परिजनों को भी थाने बुलाया और कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी। जिस पर दोनों पक्ष समझौता करने की बात करने लगे। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष समझौता करने की बात कह रहे थे इसीलिए किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।