-सनबीम ग्रुप व हेलेन ओ ग्रेडी संस्था की ओर से शेक्सपियर की फेमस रचना का सफल मंचन

- साउंड और लाइट का दिखा अद्भुत संयोजन

सनबीम एजुकेशनल गु्रप व हेलेन ओ ग्रेडी संस्था की ओर से सनबीम वरूणा के हॉरमनी हॉल में फेमस राइटर विलियम शेक्सपियर की लिखित 'द टेम्पेस्ट' का सफल मंचन देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। ध्वनि व प्रकाश के अद्भुत संयोजन ने हर किसी को आकर्षित कर दिया। हेलेन ओ ग्रेडी संस्था की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्पिता मित्तल की मौजूदगी में कलाकारों ने मूक अभिनय कला की शानदार प्रस्तुति दी। मंझे हुए कलाकारों ने स्टेप बाई स्टेप अभिनय का प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीता। दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि मानो साक्षात वह किसी फिल्मी पर्दे पर मंचन देख रहे हों। कलाकारों का एक्सप्रेशन और उनकी एक-एक स्टेप ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। चीफ गेस्ट एडीजी बी महापात्रा ने कहा कि हेलेन ओ ग्रेडी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसे आज हमें प्रत्यक्ष रुप से अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सनबीम ग्रुप पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। ऐसे कार्यक्रमों के जरिए ही छात्रों में अभिनय के प्रति रूचि जागृत हो सकेगी। इनॉगरेशन स्पेशल गेस्ट काशी विद्यापीठ के वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग, एयर कमोडोर धार सिंह, सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, ऑनरेरी निदेशक हर्ष मधोक आदि रहे। संचालन छात्र रिशु रोशन, छात्रा अनन्या और थैंक्स प्रिंसिपल डॉ। अनुपमा मिश्रा ने दिया।