मोदी से लेकर सलमान तक सब रह गए पीछे,पांच सालों में सनी लियोन बनीं 'गूगल टॉपर'

1. 2011 में बिग बॉस से शुरुआत की

साल 2011 में भारत में सबसे ज्यादा चर्चा अन्ना हजारे के जन लोकपाल आंदोलन को लेकर थी। इस बीच सनी लियोन ने भारत आईं और उन्होंने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री की। गूगल के लिए उन्होंने सर्च के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। सनी ने अनुष्का शर्मा और सलमान खान तक को पीछे छोड़ दिया।

मोदी से लेकर सलमान तक सब रह गए पीछे,पांच सालों में सनी लियोन बनीं 'गूगल टॉपर'

2. 2012 में पहली बॉलीवुड फिल्म की

यह वो साल था जब सुपरस्टार राजेश खन्ना का देहांत हुआ था। साथ ही निर्मल बाबा का ग्राफ भी बढ़ रहा था। फिर भी सनी इन सभी पर हावी रहीं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करती आलिया भट्ट भी उनके सामने ना टिक पायी। उन्होंने इस साल फिल्म 'जिस्म 2' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

मोदी से लेकर सलमान तक सब रह गए पीछे,पांच सालों में सनी लियोन बनीं 'गूगल टॉपर'

3. 2013 में एकता कपूर की फिल्म में किया आइटम नंबर लैला

सलमान खान, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी लोगो के दिलों में पहला स्थान नहीं ले पाए। इस साल फिल्म 'जैकपॉट' बॉक्स ऑफिस पर तो ना चल पाई मगर लोगों के दिलों को खूब भाई सनी।

मोदी से लेकर सलमान तक सब रह गए पीछे,पांच सालों में सनी लियोन बनीं 'गूगल टॉपर'

4. 2014 की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में उनके रोल की काफी प्रशंसा हुई

'अबकी बार मोदी सरकार!' से प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को लोगों ने उतना सर्च नहीं किया जितना सनी के गाने 'पिंक लिप्स' को किया। फिल्म अभिनेता सलमान को मिला तीसरा स्थान।

मोदी से लेकर सलमान तक सब रह गए पीछे,पांच सालों में सनी लियोन बनीं 'गूगल टॉपर'

5. 2015 में डबल रोल किरके सनी ने लहराया झंडा

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दुखद मृत्यु के बावजूद वे सर्च लिस्ट टॉप नहीं कर पाए। इस बार लगातार पांचवीं बार बाजी मार ले गयी सनी। इस साल उन्होंने दो फिल्में की। 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk