आखिर क्यों हुआ ऐसा

BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से सुरेश रैना को बाहर कर दिया है। एक नजर में देखें तो रैना 2015 -16 के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में बी ग्रेड में शामिल थे। वहीं इस साल 2016 - 17 की लिस्ट से तो उनको पूरी तरह से ही गायब कर दिया गया है। BCCI ने उनको किसी भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं रखा है।  

पढ़ें इसे भी : वर्ल्ड कप क्रिकेट 2003 का फाइनल जिसमें सचिन हुए थे 4 रन बनाकर आउट

क्रिकेट फैन्स हैं असमंजस में

याद दिला दें कि टी-20 फॉर्मेट में रैना ने जबरदस्त कमाल दिखाए। इसके अलावा IPL की बात करें तो इस फॉर्मेट में वह 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद उनके खिलाफ BCCI का ये फैसला किसी भी क्रिकेट फैन के गले नहीं उतर रहा। हर किसी की जुबान पर सिर्फ दो शब्द का सवाल है, 'आखिर क्यों'।

पढ़ें इसे भी : धोनी की बेटी जीवा सीख रही हैं IPL टीमों के नाम, देखें वीडियो

एक्सपर्ट्स का ऐसा है मानना  

कई एक्सपर्ट्स का ऐसा भी मानना है कि BCCI ने हाल ही का प्रदर्शन देखकर खिलाड़ियों को ग्रेडिंग दी है। इसी वजह से ऐसा हुआ है। ऐसे में अगर रैना के 2015-16 के परफॉर्मेंस पर गौर करें तो वह खराब रहा है। 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों में इन्होंने सिर्फ 68 रन बनाए थे। वहीं 3 टी-20 मैचों में इन्होंने कुल 36 रन बनाए। इसके अलावा 2016 टी-20 वर्ल्डकप में इन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 41 रनों का ही योगदान दिया।

पढ़ें इसे भी : पिछले साल इन दस क्रिकेटर्स ने IPL में किया ऐसा काम जिसे इस साल दोहराना चाहेंगे

नहीं संतुष्ट कर पाए BCCI को

कुल मिलाकर 2015-16 के दौरान खेली गई पारियों में सुरेश रैना BCCI को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं। 2016-17 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली। इनमें भी वह अपने प्रदर्शन से BCCI को खुश नहीं कर पाए। हो सकता है कि इन्हीं कारणों से BCCI ने उनको इस साल ग्रेड सी के लायक भी नहीं समझा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk