-सूर्य सिंह बेसरा ने जारी किया स्थानीयता नीति का प्रारूप

JAMSHEDPUR: झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि स्थानीयता नीति के मुद्दे पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो व विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन जनता को गुमराह कर रहे हैं। दोनों नेता स्थानीयता नीति तय करने करने की समिति में सदस्य थे, लेकिन तब उन्होंने इस नीति को स्पष्ट करने की दिशा में कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाया। बेसरा ने कहा कि अब इसपर सदन में हंगामे से कुछ नहीं होना है। स्थानीयता की लड़ाई सड़क पर लड़नी होगी। बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर बेसरा ने आजसू व झामुमो पर स्थानीयता के मुद्दे पर कटाक्ष करने से पहले स्थानीयता को परिभाषित करने का प्रारूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉ। निर्मल मिंज, डॉ। बीपी केसरी, प्रो। संजय बसु मल्लिक, ईश्वरी प्रसाद के साथ मिलकर इसका प्रारूप तैयार किया है। इसमें स्थानीयता को परिभाषित करने की कोशिश की गई है।

छिन रहा लोगों का हक

बेसरा ने कहा कि कई स्तर पर राजनीतिक दलों व सरकार द्वारा स्थानीयता के मुद्दे पर लोगों को दिगभ्रमित किया जा रहा है। इससे झारखंड के स्थानीय लोगों से उनका हक छिन रहा है। बेसरा ने कहा कि झारखंड में हर हाल में स्थानीय नीति को लागू किये जाने की जरूरत है। तभी स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता मिल सकती है। उन्होंने अंतिम सर्वे को ही स्थानीयता परिभाषित करने का ठोस फार्मूला करार दिया। कहा कि इसे तरीके से झारखंड के स्थानीय लोगों को परिभाषित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्थानीयता का जो प्रारूप उन्होंने तैयार किया है, उसके मुताबिक बाहर से आए लोगों को जाति के आधार पर भी झारखंड में आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं होगा। इस प्रारूप पर अगर स्थानीयता को परिभाषित किये जाने की पहल की जाती है तो स्थानीय लोगों को उनका हक दिलाया जा सकता है, अन्यथा सरकार की मंशा कटअफ डेट निकाल कर सबको स्थानीय बनाने की है, यह यहां के लोगों के साथ अन्याय करने जैसा होगा। संवाददाता सम्मेलन में दिलबहादुर, पंकज मंडल, राजेश महतो, कृतिवास मंडल, सुनील कुमार प्रसाद, रामलाल महाली, एके बेहरा समेत अन्य मौजूद थे।