- चुनाव ड्यूटी से दूर रखे जाएंगे दागी पुलिसकर्मी

- जिले के 70 प्रतिशत फोर्स की होती है तैनाती

आगरा। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। अपराधियों पर नकेल कसने के बाद अब दागी वर्दीधारियों की बारी है। ड्यूटी में तैनात अधिकारी से लेकर सिपाही तक की जांच के बाद ड्यूटी लगाई जाती है। चुनाव ड्यूटी से ऐसे पुलिसकर्मियों को दूर रखा गया है, जो जांच में दागी पाए गए या अक्षम दिखे।

70 प्रतिशत फोर्स की होती है तैनाती

जनपद में 11 फरवरी को मतदान है। चुनाव में जिले से 70 प्रतिशत पुलिस फोर्स लगाया जाता है। इस प्रतिशत में साफ छवि वाले पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। इसमें सभी को उनकी योग्यता के अनुसार तैनाती मिलती है। इसके अलावा बचे हुए 30 प्रतिशत को विभिन्न स्थितियों के चलते चुनाव से दूर रखा जाता है। इनकी ड्यूटी थानों व एरिया व कार्यालयों में रहती है।

इन स्थितियों में नहीं लगती ड्यूटी

चुनाव में ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर लिया जाता है, जिन पर कोई मामला न चल रहा हो, यदि वह जांच में दागी पाए जाते हैं, तो उनकी चुनाव ड्यूटी कैंसिल कर दी जाती है। इसके अलावा जो पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं या अस्वस्थ हैं, उन्हें भी ड्यूटी पर नहीं भेजा जाता। इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्ति में छह महीने शेष रह गए हैं, या जो निलम्बित हो चुके हैं, ऐसे में उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाती है।