जीत के लिए 167 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 17 ओवर पांच गेंदों पर 82 रन बनाकर आल आउट हो गई.

पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 166 रन बनाए थे.

सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला श्रीलंका से होगा.

वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी.

ख़राब शुरुआत

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही और दहाई का आंकड़ा छूने से पहले ही उनके तीन विकेट गिर चुके थे.

कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने सर्वाधिक 19 रन बनाए. सौहेब मक़सूद और शाहिद अफ़रीदी ने 18-18 रन बनाए.

एस बद्री और एसपी नारायन ने तीन-तीन विकेट के लिए. आंद्रे रसेल और के संतोकी ने दो-दो विकेट लिए.

वेस्टइंडी़ज़ की तरफ़ से डीजे ब्रैवो ने 46 और एलएमपी सिमंस ने 31 रन बनाए. वहीं डीजेजी सैमी 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

मोहम्मद हफ़ीज़, सोहैल तनवीर, ज़ुल्फ़िक़ार बाबर और शाहिद आफ़रीदी ने एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज़ के दो खिलाड़ी रन आउट हुए.

International News inextlive from World News Desk