खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

1. योगराज - युवराज :

एक्टर और क्रिकेटर योगराज सिंह ने भारत की तरफ से 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है। योगराज को अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने बच्चे को क्रिकेट की दुनिया का 'सिक्सर किंग' जरूर बना दिया। पिता योगराज की तरह ही युवराज सिंह ने भी बचपन से ही क्रिकेट को तवज्जो देना शुरु कर दिया था। पिता योगराज जहां फॉस्ट बॉलर थे तो बेटा युवी बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज बनकर उभरा। 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले युवराज ने अपने पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।

खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

2. लाला अमरनाथ -मोहिंदर अमरनाथ

भारत के पहले टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ के नाम पहला टेस्ट शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। लाला अमरनाथ काफी टैलेंटेड खिलाड़ी थे। लाला अमरनाथ ने भारत को कई मैचों मे जीत दिलाई। लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर अमरनाथ भी मशहूर क्रिकेटर बनकर उभरे। 1983 में भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने में मोहिंदर अमरनाथ की अहम भूमिका थी।

खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

3. इफ्तिकार पटौदी - मंसूर अली खान पटौदी :

इफ्तिकार अली खान पटौदी इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे। वह काफी अच्छे बल्लेबाज थे, उन्होंने सिडनी में अपने डेब्यू मैच में ही शतक बनाया था। बाद में साल 1946 में वह भारतीय टीम से जुड़े। इफ्तिकार के बेटे मंसूर अली खान पटौदी ने भी पिता की तरह क्रिकेट में अपना नाम कमाया। वह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतर कप्तानों में एक रहे।

खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

4. क्रिस ब्रॉड-स्टुअर्ट ब्रॉड :

इंग्लैंड के भूतपूर्व बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज थे। उन्होंने 26 पारियों मे 6 शतक लगाए थे। क्रिस के बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड भी इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। स्टुअर्ट तेज गेंदबाज हैं, यह वही गेंदबाज हैं जिन्हें युवराज ने 6 छक्के मारे थे। वैसे स्टुअर्ट विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। साल 2016 में आईसीसी की टेस्ट में बेस्ट बॉलर की लिस्ट में वह टॉप 3 में शामिल थे।

खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

5. वेस-लिएंडर पेस :

लिएंडर पेस भारत के बेहतरीन टेनिस प्लेयरों में से एक हैं। लिएंडर ने कई खिताब जीते हैं। उनके पिता वेस पेस भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे। साल 1972 में म्युनिख ओलिंपक में भारत को ब्रांज मेडल मिला था। उस टीम के सदस्य वेस थे।

खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

6. मिल्खा सिंह-जीव मिल्खा :

भारत के महानतम एथलीट मिल्खा सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं। मिल्खा सिंह एक अच्छे धावक माने जाते रहे हैं। उन्होंने चार बार एशियन गेम्स और एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा भी खिलाड़ी हैं लेकिन वह एथलीट नहीं गोल्फ में नंबर वन रह चुके हैं। जीव मिल्खा ने चार बार यूरोपियन टूर अपने नाम किया है।

खेल जगत में पिता से भी चार कदम आगे निकले ये खिलाड़ी

7. मोहम्मद अली-लैला अली :

महान मुक्केबाज मोहम्मद अली ने अपनी काबिलियत से तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीता है। मोहम्मद की बेटी लैला भी इसी खेल से जुड़ी हैं। लैला ने कई मैच जीते हैं। हालांकि पिता की तरह लैला को वो मुकाम नहीं मिला लेकिन उनके खेल की काफी तारीफ हुई।

Sports News inextlive from Sports News Desk