- पुलिस पहुंचने से पहले ही फरार हो गया आरोपी तांत्रिक

- अजमेर थाने में दर्ज है तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट

<- पुलिस पहुंचने से पहले ही फरार हो गया आरोपी तांत्रिक

- अजमेर थाने में दर्ज है तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट

Meerut

Meerut : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कालोनी में शनिवार को उस वक्त खलबली मच गई। जब अचानक अजमेर पुलिस ने तांत्रिक के मकान पर छापेमारी कर डाली। मगर छापे से आधा घंटे पूर्व ही तांत्रिक मौके से फरार हो गया। तांत्रिक के खिलाफ अजमेर के दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज है।

छवि धूमिल करने का आरोप

अजमेर स्थित अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र में मौलाना लियाकत रहते हैं। आरोप है कि अजमेर शहर की दीवारों पर पोस्टर चस्पा थे, जिसमें 'घर बैठे समस्या का समाधान' से जुड़ी बातें लिखी हुई थीं। पोस्टर में मौलाना लियाकत का फोटो था, मगर उस पर मौजूद मोबाइल नंबर मौलाना का नहीं था। मोबाइल नंबर के आधार पर ही मौलाना ने छवि धूमिल करने के आरोप में अजमेर दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस पहुंची मेरठ

पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू की, जिसमें आरोपी की पहचान जाकिर कालोनी गली-ख् निवासी तांत्रिक नौशाद मलिक के रूप में हुई। उसी के आधार पर अजमेर दरगाह थाने के एसआई शिशुपाल सिंह और सिपाही सुरेश सिंह ने शनिवार को जाकिर कालोनी में छापेमारी की। मगर उससे आधा घंटे पूर्व ही तांत्रिक फरार हो गया था। छापेमारी के दौरान लिसाड़ी गेट पुलिस भी थी।

अजमेर पुलिस जाकिर कालोनी पहुंची थी। फिलहाल आरोपी फरार हो गया है। लेकिन बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।

-चंद्रभान यादव, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट थाना