- बचाव के लिए पेन से ही कर दिया टीचर पर वार

- परिजनों और मुहल्ले वालों ने टयूटर की जमकर की धुनाई।

ALLAHABAD:

राजरूपपुर में टयूशन के दौरान टीचर की नीयत खराब हुई तो उसने अपनी स्टूडेंट को शिकार बनाने की कोशिश की। बहादुर छात्रा ने स्थिति को भांपकर पलटवार कर दिया। उसे कुछ नहीं मिला तो पेन से ही टीचर के हाथ पर एक के बाद एक कई वार किए। एक साथ कई वार से टीचर घायल हो गया और मौके से भाग निकला। इसकी सूचना परिजनों और मुहल्ले वालों को मिली तो उन्होंने टीचर की जमकर धुनाई कर दी। राजरूपपुर चौकी में मामले की तहरीर दी गई।

बहादुर बिटिया ने दिखाई हिम्मत

एक निजी कंपनी के कर्मचारी राजरूपपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी को मोहल्ले का ही एक रिटायर्ड टीचर पढ़ाने आता था। बुधवार की शाम वह छात्रा को पढ़ाने पहुंचा। छात्रा घर पर अकेली थी। परिवार के लोग मोहल्ले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मौका ताड़ टीचर ने छात्रा छेड़खानी शुरू कर दी। अकेली छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए मेज पर रखा पेन उठाया और टीचर पर हमला कर दिया। उसके हाथ पर कई वार किए जिससे वह घायल हो गया और वहां से भाग निकला।

परिजनों को सुनाई आपबीती

परिजनों के घर आने पर छात्रा ने उन्हें पूरी घटना बताई। जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों को बताया तो गुरुवार को आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने टीचर के घर जाकर उसे जमकर पीट दिया और राजरूपपुर चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।